नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही रोकना पड़ा। तनाव इतना अधिक था कि विदेशी क्रिकेटरों पूरी तरह से डर गए थे, जिसके कारण कुछ खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी से वापस जाने की बात की थी। हालांकि, बीच में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह ऐलान किया कि पीएसएल को यूएई में पूरा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं अब इसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने भारत-पाक के बीच तनाव के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की हालत के बारे में बताया।रिशाद ने बताया कि सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित यूएई ले जाया गया था। रिशाद लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों में डर का माहौल था। कुछ खिलाड़ी तो इतने डर गए थे कि उन्होंने पाकिस्तान वापस न जाने की बात कही। एक खिलाड़ी तो एयरपोर्ट बंद होने की खबर सुनकर रोने लगा था। रोने लगे थे इंग्लैंड के टॉम करनरिशाद ने बताया कि पीएसएल के रुकने के बाद विदेशी खिलाड़ियों में डर था। उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुसल परेरा, डेविड विसे, टॉम कुरेन जैसे खिलाड़ी बहुत डरे हुए थे। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने तो यहां तक कह दिया कि वह अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। रिशाद ने बताया, 'दुबई पहुंचने पर मिचेल ने मुझसे कहा कि वह इस तरह के हालात में कभी पाकिस्तान वापस नहीं जाएगा। इंग्लैंड के टॉम कुरेन सबसे ज्यादा परेशान थे। एयरपोर्ट बंद होने की खबर सुनकर वह रो पड़े थे। रिशाद ने बताया, 'वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगा। उसे संभालने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत पड़ी थी।' क्रिकेटरों को हवाई जहाज से दुबई ले जाया गया। वहां से वे अपने-अपने घर के लिए रवाना होंगे। रिशाद ने कहा, 'हम एक संकट से उबरकर दुबई पहुंचे हैं, और अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।' रवाना होने के 20 मिनट बाद गिरा था मिसाइलरिशाद ने बताया कि, 'हमने बाद में सुना कि हमारे जाने के सिर्फ 20 मिनट बाद ही एक मिसाइल एयरपोर्ट से टकराई। यह डरावना और दुखद दोनों था।' इस घटना से विदेशी खिलाड़ियों में पाकिस्तान को लेकर डर बैठ गया है। कई खिलाड़ियों ने भविष्य में पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। पीएसएल को बीच में रोकने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान हुआ है।
Next Story
पाकिस्तान नहीं आऊंगा...कोई रोया तो किसी ने खाई कसम! थू-थू कर गए PSL में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी
Send Push