Next Story
Newszop

ताजमहल घूमने आए विदेशी टूरिस्ट को नहीं मिला छुट्टा-पैसा, जब की शिकायत तो यूजर्स बोले- UPI जिंदाबाद!

Send Push
यूं तो आपने भारत आए विदेशियों के काफी व्लॉग या वायरल वीडियो देखें होंगे, जिसमें वो इंडिया में बिताए अपने अच्छे या बुरे एक्सपीरियंस के बारे में शेयर करते हैं।

हाल ही में एक विदेशी व्लॉगर का वीडियो इंटरनेट पर खूब छा रहा है, लेकिन इस वीडियो में वो इंडिया के फूड, ट्रैवल या साफ-साफाई की नहीं, बल्कि छुट्टे पैसों की बात कर रहा है।
छुट्टे न मिलने पर विदेशी परेशान image

जी हां, आज भारत में चाय की दुकान से लेकर सब्जी वाले तक लगभग हर जगह UPI का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में खुल्ले पैसों को लेकर अक्सर लोगों के बीच किचकिच होती रहती है। इसी बीच एक मजेदार वीडियो में एक विदेशी टूरिस्ट जो आगरा घूमने आया होता है, वो किसी दुकान के बाहर खुल्ले पैसों का इंतजार करता दिखाई देता है।

ये वीडियो ली वियू नाम के ट्रैवल व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वो ताजमहल के बाहर कुछ सामान खरीदने के बाद एक दुकान के बाहर खुल्ले पैसों के इंतजार में खड़े रहता है।


देखें वायरल वीडियो​वो मजाक में कहता है, 'इंडिया मे क्या किसी के पास खुल्ले पैसे नहीं है। मैं कब से छुट्टो का इंतजार में खड़ा हूं। भाई कुछ खुल्ले पैसे लेने के लिए दिल्ली तक चला गया। लगता है फिर भी नहीं मिला।'
​इस वीडियो को टूरिस्ट ने अपने @lee.veu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिस पर खबर लिखने तक 10 हजार व्यूज आ चुके हैं।
लोगों ने की UPI बड़ाई image

वीडियो देखकर लोगों ने भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल पेमेंट, खासकर UPI की खूब तारीफ की है। लोगों ने कमेंट करते हुए कहा, 'भाई! ये UPI की धरती है। अब सिक्के इतिहास हो चुके हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'ये नया भारत है। अब हम कार्ड या कैश नहीं, सिर्फ UPI चलाते हैं।'

Loving Newspoint? Download the app now