Next Story
Newszop

ड्रोन नहीं था… लेकिन दिमाग था! देसी जुगाड़ से ऐसा शॉट लिया कि इंस्टाग्राम पर छा गया, Reel को मिले तगड़े व्यूज

Send Push
चाहे बात इंस्टाग्राम की हो या यूट्यूब की… हर कंटेंट क्रिएटर चाहता है कि उसका वीडियो सबसे अलग और सबसे शानदार दिखे। इसीलिए वे न सिर्फ मेहनत करते हैं, बल्कि हर फ्रेम में कुछ नया, कुछ खास लाने की कोशिश भी करते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करते, बल्कि हमें कुछ नया करने की प्रेरणा भी देते हैं। इंस्टाग्राम पर हमें एक ऐसा ही रील मिली है, जिसमें एक युवक बता रहा है कि कैसे बिना ड्रोन के भी एक मामूली जुगाड़ से बेहद ही शानदार ड्रॉन शॉट ले सकते हैं। कैसे? यह आप नीचे दिए वीडियो को देखकर जान जाएंगे।
वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका image

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @iamvishnu14 अप्रैल महीने में पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 33.5 मिलियन यानी 3 करोड़ से अधिक व्यूज और 35 लाख व्यूज मिल चुके है। इसके साथ ही 64 हजार यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी मिल चुकी हैं। जहां अधिकतर यूजर्स ने इसे अद्भुत जुगाड़ बताया, तो कुछ ने कहा कि नेक्स्ट लेवल क्रिएटिविटी है। वहीं कुछ यूजर ने सवाल भी उठाया, जैसे एक ने लिखा - भाई थोड़ा बहुत तो हिलने डुलने देता, इतना सही कैसे हो सकता है। वैसे आप क्या कहेंगे इसको लेकर? कमेंट में बताइए।


शख्स ने कैसे बनाया जुगाड़ से देसी ड्रोन?​
​शख्स ने वीडियो को कैप्शन दिया - ड्रोन नहीं है? कोई बात नहीं! इसे अपने उन क्रिएटर दोस्तों को भेजो जिनके पास ड्रोन नहीं है। फेक ड्रोन शॉट बनाने का तरीका, बांस की लकड़ी में मोबाइल को मजबूती से बांध दो... और मिल गया अपना देसी ड्रोन शॉट! वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि शख्स ने लंबे से बांस के डंडे पर आईफोन 14 प्रो बंधा है और उसे बच्चे के सिर के ऊपर से एकदम सीधे ऊपर की ओर ले जाता है। ऐसे में बच्चा आगे की और दौड़ता हुए बढ़ जाता है। उसके दोनों तरफ खेत हैं और आसमान में लालिमा। कुल मिलाकर व्यू बेहद शानदार है। लेकिन जब वह फाइनल रिजल्ट दिखाता है, तो बहुत से लोग शॉक्ड रह जाते हैं!
Loving Newspoint? Download the app now