चाहे बात इंस्टाग्राम की हो या यूट्यूब की… हर कंटेंट क्रिएटर चाहता है कि उसका वीडियो सबसे अलग और सबसे शानदार दिखे। इसीलिए वे न सिर्फ मेहनत करते हैं, बल्कि हर फ्रेम में कुछ नया, कुछ खास लाने की कोशिश भी करते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करते, बल्कि हमें कुछ नया करने की प्रेरणा भी देते हैं। इंस्टाग्राम पर हमें एक ऐसा ही रील मिली है, जिसमें एक युवक बता रहा है कि कैसे बिना ड्रोन के भी एक मामूली जुगाड़ से बेहद ही शानदार ड्रॉन शॉट ले सकते हैं। कैसे? यह आप नीचे दिए वीडियो को देखकर जान जाएंगे।
वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
शख्स ने कैसे बनाया जुगाड़ से देसी ड्रोन? शख्स ने वीडियो को कैप्शन दिया - ड्रोन नहीं है? कोई बात नहीं! इसे अपने उन क्रिएटर दोस्तों को भेजो जिनके पास ड्रोन नहीं है। फेक ड्रोन शॉट बनाने का तरीका, बांस की लकड़ी में मोबाइल को मजबूती से बांध दो... और मिल गया अपना देसी ड्रोन शॉट! वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि शख्स ने लंबे से बांस के डंडे पर आईफोन 14 प्रो बंधा है और उसे बच्चे के सिर के ऊपर से एकदम सीधे ऊपर की ओर ले जाता है। ऐसे में बच्चा आगे की और दौड़ता हुए बढ़ जाता है। उसके दोनों तरफ खेत हैं और आसमान में लालिमा। कुल मिलाकर व्यू बेहद शानदार है। लेकिन जब वह फाइनल रिजल्ट दिखाता है, तो बहुत से लोग शॉक्ड रह जाते हैं!
वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @iamvishnu14 अप्रैल महीने में पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 33.5 मिलियन यानी 3 करोड़ से अधिक व्यूज और 35 लाख व्यूज मिल चुके है। इसके साथ ही 64 हजार यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी मिल चुकी हैं। जहां अधिकतर यूजर्स ने इसे अद्भुत जुगाड़ बताया, तो कुछ ने कहा कि नेक्स्ट लेवल क्रिएटिविटी है। वहीं कुछ यूजर ने सवाल भी उठाया, जैसे एक ने लिखा - भाई थोड़ा बहुत तो हिलने डुलने देता, इतना सही कैसे हो सकता है। वैसे आप क्या कहेंगे इसको लेकर? कमेंट में बताइए।
शख्स ने कैसे बनाया जुगाड़ से देसी ड्रोन?
You may also like
महंगाई में मिली राहत, अप्रैल 2025 में रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची, देखें पूरी जानकारी
Operation Sindoor: शहीद जवान रामबाबू की 5 महीने पहले हुई थी शादी, गर्भवती पत्नी अंजलि को शहादत की जानकारी नहीं
पाकिस्तान आर्मी खून खराबे के लिए तैयार रहे... BLA ने 71 हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए किया एलान-ए-जंग, भारत से खास अपील
PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे देखें? 14 मई को इन 4 तरीकों से चेक करें परिणाम
आखिर कौन है ऑपरेशन सिन्दूर के महानायक A.N. Pramod ? राजस्थान से है बड़ा कनेक्शन, जानिए कैसे उड़ाई दुश्मन देश की नींद ?