Next Story
Newszop

चेहरे पर रातभर एलोवेरा लगाकर रखने से मिलते हैं 3 फायदे, पहली रात से ही दिखता है असर

Send Push
कई सार गुणों वाला एलोवेरा स्किन केयर रूटीन का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन सकता है। ये कई कॉस्मेटिक पर्पस में भी काम आता है और इसमें कोलेजन,अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई न्यूट्रीएंट्स पाए जाते हैं। नेचुरल मॉइस्चराइजर के साथ ये हमारी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने में भी फायदेमंद होता है। कई लोग घर पर लगा एलोवेरा तोड़कर डायरेक्ट अपने चेहरे पर लगाते हैं तो कोई रेमेडी तैयार करते हैं।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आप एलोवेरा को रातभर के लिए चेहरे पर लगाकर सो जाएं तो क्या होगा? क्या ये तब भी उतना ही फायदे देगा जिनते की कम समय के लिए लगाने पर देता है? जी हां, एलोवेरा को रात भर चेहरे पर लगाने के 3 फायदे, जिनके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं। साथ ही इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका भी बताएंगे।
एक्ने बढ़ने से रोकता है image

फायदेमंद होता है, फिर चाहे आपऑयली स्किन पर आते एक्ने-पिंपल्स से परेशान हो या फिर ड्राई इरिटेडि स्किन से, एलोवेरा की हीलिंग प्रोपर्टी बहुत अच्छी है।

अगर आप इसे रात को चेहरे पर लगाकर सोते हैं तो इसकी एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी एक्ने को बढ़ने से रोकती है और पुराने एक्ने को ठीक करने में मदद करती है।

हर स्किन टाइप के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल


मॉइस्चर को करता है लॉक image

एलोवेरा जेल बहुत ही ज्यादा नरिशिंग और हाइड्रेटिंग होता है। ये हमारी स्किन को ड्राई होने से रोकता है, त्वचा की आवश्यक नमी को बरकरार रखता है, और स्किन को फ्रेश रखता है। अगर आपके चेहरे पर रेडनेस, इरिटेशन या फिर खुश्की सी भी जमा होती है तो एलोवेरा का इस्तेमाल इन समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है।


चेहरे की सूजन को कम करता है image

एक उम्र के बाद फेस और आंखों के नीचे पफीनेस आने लगती है। इसे कम करने के लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद साबित हो सकता है। ये आपकी त्वचा को स्मूथ और ब्राइट बनाने के साथ डार्क सर्कल्स और आंखों व चेहरे की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। आइए फायदों के बाद हम एलोवेरा इस्तेमाल करने का सही तरीका जानें।


चेहरे पर एलोवेरा लगाने का तरीका image
  • एलोवेरा लगाने से पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से क्लीन करें और फिर तौलिए से पोंछ कर पानी सुखा लें।
  • अपने चेहरे पर किसी भी तरह का सीरम इस्तेमाल न करें, बल्कि पूरे चेहरे पर एलोवेरा जेल की एक लेयर लगा लें।
  • एलोवेरा जेल लगाकर चेहरे पर मसाज न करें बल्कि ऑवर नाइट नेचुरली फेस पर अब्सॉर्ब होने दें।
  • इसी कूलिंग और हीलिंग प्रॉपर्टी फेशियल डिस्कम्फर्ट को ठीक करेगी।

अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)

Loving Newspoint? Download the app now