Lifestyle
Next Story
Newszop

ब्रेस्टमिल्क को आने से रोकने के लिए क्या दवा लेना है सेफ? डॉक्टर ने बताया असरदार घरेलू नुस्खा

Send Push
मां बनने के बाद ब्रेस्‍ट में दूध आना शुरू हो जाता है। वैसे तो ब्रेस्‍टमिल्‍क बनने की प्रक्रिया प्रेग्‍नेंसी में ही शुरू हो जाती है और कुछ महिलाओं को इस दौरान भी दूध लीक होने की शिकायत रहती है। डिलीवरी के बाद शिशु को एक से दो साल तक ब्रेस्‍टफीडिंग करवाई जा सकती है लेकिन 6 महीने तक शिशु को मां का दूध पिलाना जरूरी है। इसके बाद आप स्‍तनपान करवाना बंद कर सकती हैं।

जो माएं ब्रेस्‍टफीडिंग करवाना बंद करना चाहती हैं या जिनके बच्‍चे ने स्‍तनपान करना बंद कर दिया है, उन्‍हें अक्‍सर ब्रेस्‍ट से दूध लीक होने या ब्रेस्‍टमिल्‍क के लगातार आते रहने की शिकायत रहती है। पीडियाट्रिशियन डॉक्‍टर रीमा पांड्या ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए इस विषय पर अपनी राय रखी है।

सभी फोटो साभार: freepik
देखें पोस्‍ट​

दवा लेंगी तो क्‍या होगा? image

अगर आप बहुत जल्‍दी अपना ब्रेस्‍टमिल्‍क बंद करने के लिए दवा लेती हैं, तो इससे बच्‍चे की दूध छुड़वाने की प्रक्रिया में परेशानी हो सकती है। इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। समय के साथ आपकी यह समस्‍या ठीक हो जाएगी और जब बच्‍चा दूध नहीं पिएगा तो दूध आना भी धीरे-धीरे बंद हो जाएगा।


ब्रेस्‍टमिल्‍क आना कब बंद होता है? image

webmdके अनुसार ब्रेस्‍टमिल्‍क आने के अंद होने की कोई सेट टाइमलाइन नहीं है। आपकी ब्रेस्‍ट से दूध आना कब बंद होगा, यह कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि आपके शिशु की उम्र और दूध की सप्‍लाई कितनी हो रही है। ब्रेस्‍टमिल्‍क को सूखने में कुछ दिन, हफ्ते या महीने लग सकते हैं। आपको अपने ब्रेस्‍टफीड बेबी का दूध धीरे-धीरे ही छुड़वाना चाहिए।


धीरे-धीरे करना है image

नेशनल हेल्‍थ सर्विसके अनुसार अगर आप ब्रेस्‍टफीडिंग करवाना धीरे-धीरे बंद करती हैं तो इससे ब्रेस्‍ट के भरने, हार्ड होने और मैस्‍टाइटिस जैसी समस्‍याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। आप एक दिन में बच्‍चे को एक ही ब्रेस्‍ट से दूध पिलाएं।


इन बच्‍चों को भी करवा सकते हैं ब्रेस्‍टफीडिंग image

6 महीने के शिशु के लिए ब्रेस्‍टमिल्‍क सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। इसके बाद आप ब्रेस्‍टफीडिंग कम कर सकती हैं और दो साल के बच्‍चे और इससे बड़े बच्‍चों को भी ब्रेस्‍टफीडिंग करवा सकती हैं। यह पूरी तरह से आप पर और आपके बच्‍चे पर निर्भर करता है।


ब्रेस्‍टमिल्‍क बंद करने की दवा image

डॉक्‍टर ने अपनी पोस्‍ट में बताया है कि अक्‍सर उनके पास मदर्स आती हैं और कहती हैं कि उन्‍हें ब्रेस्‍टमिल्‍क प्रोडक्‍शन बंद करने की दवा चाहिए। इस पर डॉक्‍टर ने कहा है कि ये काम रातोंरात नहीं हो सकता है। मां और शिशु दोनों के लिए ही अच्‍छा रहता है अगर एक समय पर एक बार ही फीड करवाया जाए। इससे बच्‍चे को मां का दूध भी मिल पाता है और धीरे-धीरे ब्रेस्‍टमिल्‍क बनना भी बंद हो जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now