India
Next Story
Newszop

हिमाचल प्रदेश हुआ गजब, टीचर से ज्यादा चौकीदार की सैलरी, सोशल मीडिया पर वैकेंसी का विज्ञापन वायरल

Send Push
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक स्कूल में शिक्षक और चौकीदार की नौकरी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह विज्ञापन चंबा जिले में स्थित एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का है। इसमें शिक्षक और चौकीदार के लिए आवेदन मांगे गए हैं, लेकिन मजेदार बात यह है कि विज्ञापन में टीचर से ज्यादा चौकीदार की सैलरी है। अब इस विज्ञापन को लोग सोशल मीडिया पर साझा करके मजे ले रहे हैं। विज्ञापन में पार्ट टाइम टीचर और चौकीदार के लिए वैकेंसी दिखाते हुए आवेदन मांगे गए हैं। पार्ट टाइम टीचर की योग्यता बीएसएसी/एमएससी और बीएड के साथ टीईटी पास होना जरूरी है, तो वहीं चौकीदार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। दोनों पदों की कितनी है सैलरी दोनों की शैक्षिक योग्यता में जहां काफी फर्क है तो सैलरी में इसका उलटा है। टीचर का वेतन 8450 रुपये और चौकीदार का 10,630 रुपये रखा गया है। विज्ञापन में बताया गया है कि दोनों पदों के लिए साक्षात्कार 20 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय भरमौर में होंगे,लेकिन यह विज्ञापन इससे पहले ही वायरल हो गया है। विज्ञापन में दोनों पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक और उम्र के अलावा कुछ शर्तें भी रखी गई हें। जैसे आवेदक बीपीएल परिवार से होना चाहिए।इन दोनों पदों पर एसएमसी के जरिए भर्ती की जाएगी। पोस्ट वायरल, स्कूल ने दी ये सफाई इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सरकार और स्कूल प्रबंधन की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में टीचर की बजाय चौकीदार की नौकरी को बेहतर बताया है। अपने पोस्ट में लोगों ने लिखा है कि बीएससी, एमएससी और बीएड क्वालीफाइड करने के बाद युवाओं के साथ यह मजाक है। एक यूजर ने टीचर की सैलरी को मनरेगा के मजदूर से भी कम बताया है। विज्ञापन के वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखा है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर की प्रधानाचार्या अरूणा चाढ़क का कहना है कि पाठशाला के अधीन आने वाले कस्तूरबा गांधी छात्रावास में सुबह और शाम एक-एक घंटा छात्राओं को पढ़ाने के लिए शिक्षक की तैनाती होनी है। विज्ञापन में साफ है कि यह एक पार्ट टाइम जॉब है, जबकि चौकीदार की फुल टाइम ड्यूटी रहेगी।
Loving Newspoint? Download the app now