फैंस अकसर यह सवाल पूछते रहे हैं कि आखिर तृषा कृष्णन कब शादी करेंगी। उनका नाम थलपति विजय के साथ भी जोड़ा जाता रहा है। कुछ महीने पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि तृषा कृष्णन और थलपति विजय साथ रह रहे हैं। अब तृषा ने फाइनली अपनी शादी के सवालों पर चुप्पी तोड़ी। लेकिन उस पर कमल हासन ने ऐसा जवाब दिया कि सब हंस पड़े।हाल ही फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान तृषा कृष्णन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया था। इवेंट में कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम भी मौजूद थे। शादी को लेकर यह बोलीं तृषा कृष्णनतृषा से पूछा गया कि शादी को लेकर आपके क्या विचार हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मुझे शादी में विश्वास नहीं है। हो जाती है तो भी ठीक है, और नहीं होती है तो भी ठीक है।' यह वीडियो X पर वायरल हो रहा है। कमल हासन ने दिया जवाब, सुनकर हंसे सब और बजीं सीटियांवीडियो में तृषा कृष्णन के जवाब पर कमल हासन का रिएक्शन भी देखने वाला है। तृषा की बात पर वह विचारों में खोए हुए थे और जब पूछा गया कि वह क्या सोच रहे हैं, तो एक्टर बोले- मैं सोच रहा हूं कि ये अपना वोट देगी या नहीं। वह कह रही हैं कि अगर वह नहीं भी आते हैं तो भी कोई बात नहीं। जो लोग यहां वोट डालने जा रहे हैं, वो ऐसा नहीं सोचते हैं।' थलपति विजय संग अफेयर के चर्चे, राजनीति में कर चुके हैं एंट्रीइतना सुनकर सबकी हंसी छूट गई। ऐसा इसलिए क्योंकि तृषा कृष्णन अकसर ही थलपति विजय संग अफेयर को लेकर चर्चा में रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले काफी साल से रिलेशनशिप में हैं। जून 2024 में जब तृषा ने थलपति विजय को बर्थडे विश करते हुए एक सेल्फी शेयर की थी, तो अफेयर की चर्चाएं और तेज हो गई थीं। थलपति विजय ने हाल ही राजनीति की दुनिया में एंट्री की है। वह तमिलनाडु में आने वाले चुनावों में खड़े होंगे। उन्होंने फरवरी 2024 में फिल्मों से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था।
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति चार दिवसीय भारत दौरे पर; दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को देंगे उपहार
पहले तो घर में हारी टीम, ऊपर से श्रेयस अय्यर का ऐसा बयान... इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
IPL 2025: क्या अय्यर-कोहली के बीच नया लफड़ा लोड हो रहा है? जानें दोनों के बीच झड़प का पूरा सच
पाकिस्तान में हिंदू नेता पर हमला; प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने जांच के आदेश दिए
नौसेना ने किया मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण