Education
Next Story
Newszop

Rajasthan Best Schools: आ गई राजस्थान के टॉप 10 प्राइवेट स्कूल्स की लिस्ट, एडमिशन से पहले देख लें

Send Push
List of Top 10 Schools in Rajasthan: राजस्थान का नंबर-1 स्कूल कौन सा है? ये किस शहर में है- जयपुर, जोधपुर, अजमेर या उदयपुर? अगर राजस्थान के टॉप 10 स्कूल की बात करें तो इस लिस्ट में कौन से शहर ने बाजी मारी है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं। क्योंकि यहां राजस्थान के 10 सबसे अच्छे प्राइवेट स्कूलों के नाम बताए गए हैं। ये हवा की में की गई बात नहीं है, बल्कि एक ऑल इंडिया सर्वे के बाद जारी नेशनल रैंकिंग पर आधारित है। ये लिस्ट घटते से बढ़ते क्रम में दी गई है। यानी लिस्ट पर 10वें स्थान पर मौजूद स्कूल से पहले नंबर के स्कूल की ओर।
रैंक-10. महेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर image

लिस्ट में सबसे नीचे, लेकिन पूरे राजस्थान में 10वां सबसे बढ़िया निजी स्कूल Maheshwari Public School, Ajmer बना है। इसे 1450 टोटल मार्क्स में से 1144 मिले हैं। इन स्कूलों को 14 से ज्यादा पैरामीटर्स पर आंका गया है। (फोटो- mpsajmer.com)


रैंक-9. अजमेर और उदयपुर के दो स्कूल image

9वें स्थान पर दो स्कूलों के नाम हैं। दोनों ने समान स्कोर 1150 हासिल किया है। इनके नाम- नीरजा मोदी स्कूल उदयपुर (Neerja Modi School, Udaipur) और सेंट स्टीफेंस सीनियर सेकंडरी स्कूल अजमेर (St. Stephen's Senior Secondary School, Ajmer) हैं। (फोटो- Freepik)


रैंक-8. रॉकवुड्स हाई स्कूल, उदयपुर image

Rockwoods High School, Udaipur इस लिस्ट में 8वें पायदान पर है। इसे 1160 स्कोर मिले हैं। सबसे ज्यादा मार्क्स टीचर कंपीटेंस एंड रिलेशनशिप के लिए मिले हैं- 150 में से 126 अंक। सबसे कम सोशल एंगेजमेंट के लिए (75 में से 53) प्राप्त हुए हैं। (फोटो- https://www.rockwoodshighschool.com/)


रैंक-7. बोधी इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर image

छठे स्थान पर Happy Hours School, Jodhpur है। हासिल स्कोर 1164 है। हाइएस्ट स्कोर 150 में से 125 इस स्कूल के शिक्षकों की सक्षमता और स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के साथ उनके बेहतर रिश्ते के लिए मिले हैं। (फोटो-happyhoursschool.org)


रैंक-6. हैप्पी आवर्स स्कूल, जोधपुर image

छठे स्थान पर Happy Hours School, Jodhpur है। हासिल स्कोर 1164 है। हाइएस्ट स्कोर 150 में से 125 इस स्कूल के शिक्षकों की सक्षमता और स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के साथ उनके बेहतर रिश्ते के लिए मिले हैं। (फोटो-happyhoursschool.org)


रैंक-5. डीपीएस जोधपुर image

DPS Jodhpur राजस्थान के टॉप स्कूल्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर है। टोटल 1450 में से डीपीएस जोधपुर को 1180 मार्क्स मिले हैं। सबसे अच्छा स्कोर टीचर कंपीटेंस एंड रिलेशनशिप और पेडागोजी व करिकुलम के लिए है। जबकि सबसे कम 75 में से 60 स्कोर अभिभावकों की भागीदारी और शिक्षा और सामाजिक समावेशिता के लिए मिले हैं। (फोटो- Freepik)


रैंक-4. महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, जयपुर image

1190 स्कोर के साथ Maharaja Sawai Bhawani Singh School, Jaipur लिस्ट में चौथे पायदान पर है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस स्कूल को सबसे ज्यादा अंक इसकी पेडागोजी और रेलिवेंट करिकुलम के लिए मिले हैं। जबकि एजुकेशन एंड पैरेंट्स पार्टिसिपेशन के मामले में सबसे कम 75 में से 58 अंक मिले हैं। (फोटो- msbsschool.com)


रैंक-3. जयश्री पेरिवार हाई स्कूल, अजमेर रोड, जयपुर image

अब आते हैं राजस्थान के टॉप 3 स्कूल पर। तो तीसरे नंबर पर जयपुर में चित्रकूट स्कीम, अजमेर रोड पर बना Jayshree Periwal High School, Jaipur का नाम आता है। इसे कुल 1214 अंक हासिल हुए हैं। (फोटो- Freepik)


रैंक-2. मयूर स्कूल, अजमेर image

दूसरे नंबर पर अलवर गेट स्थित Mayoor School, Ajmer का नाम है। इसे टोटल 1450 में से 1215 स्कोर प्राप्त हुए हैं। हालांकि सीफोर रैंकिंग के अनुसार पर्सनलाइज्ड एजुकेशन के पैरामीटर पर इसे सबसे कम अंक मिले हैं। जबकि हाइएस्ट स्कोर बाकियों की तरह ही टीचर, करिकुलम, आदि के लिए मिल हैं। (फोटो- mayoorschool.org)


रैंक-1. महाराजा सवाई मान सिंह विद्यालय, जयपुर image

अब बारी आती है राजस्थान के नंबर-1 स्कूल की। ये ताज Maharaja Sawai Man Singh Vidyalaya,Jaipur के सिर सजा है। कुल 1217 स्कोर के साथ। यानी नंबर-2 से 3 अंक ज्यादा। (फोटो- Freepik)

Loving Newspoint? Download the app now