Business
Next Story
Newszop

दुनिया की टॉप 50 कंपनियों में भारत की एक भी नहीं, कहां फिसल गई मुकेश अंबानी की रिलायंस?

Send Push
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले तीन महीनों में करीब 16 फीसदी गिरावट आई है। इससे यह दुनिया की टॉप 50 कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है। companiesmarketcap.com के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी दुनिया की टॉप कंपनियों की लिस्ट में 57वें नंबर पर फिसल गई है। इसका मार्केट कैप करीब 220.05 अरब डॉलर है। आज कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.64% तेजी के साथ 2730.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 18,47,821.55 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,217.90 रुपये है।आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 3.535 ट्रिलियन डॉलर है। लेकिन इसकी कुर्सी को एनवीडिया से खतरा है। एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया का मार्केट कैप 3.388 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है। माइक्रोसॉफ्ट 3.101 डॉलर मार्केट कैप के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 1.987 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन 1.974 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर है। इस तरह टॉप 5 में सभी कंपनियां अमेरिका की हैं। 100 में कौन-कौनसऊदी अरामको 1.738 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ छठे नंबर पर है। इस लिस्ट में टॉप 100 में भारत की केवल दो कंपनियां शामिल हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस 178.36 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ 80वें नंबर पर है। चीन की 10 कंपनियों को इसमें जगह मिली है। इस लिस्ट में अमेरिका की कंपनियों का बोलबाला है। टॉप 100 में अमेरिका की करीब दो-तिहाई कंपनियां हैं। कमाई के हिसाब से सऊदी अरामको पहले नंबर पर है जबकि रेवेन्यू और कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से वॉलमार्ट नंबर 1 है।
Loving Newspoint? Download the app now