Automobile
Next Story
Newszop

Hyundai की इस एसयूवी के सामने मारुति और टाटा से लेकर किआ और टोयोटा की गाड़ियां भरती हैं पानी

Send Push
Best Selling Midsize SUV Top 10 List: भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की आंधी चल रही है और इसके आगे मारुति सुजुकी और मोटर्स के साथ ही किआ मोटर्स और टोयोटा जैसी कंपनियों की कुछ नहीं चलती है। बीते सितंबर में ही हुंडई क्रेटा को 15902 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, टाटा कर्व, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी ऐस्टर, सिट्रोएन बसाल्ट जैसी मिडसाइज एसयूवी हैं। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए कोई नई मिडसाइज एसयूवी देखना चाहते हैं, जिनकी प्राइस रेंज 8 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक हो तो आप इन 10 विकल्पों के बारे में देख लें।
1. हुंडई क्रेटाहुंडई क्रेटा हर दिल अजीज एसयूवी है और बीते सितंबर में इसे 15902 ग्राहकों ने खरीदा। क्रेटा की बिक्री में मासिक रूप से 5 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, सालाना रूप से इसकी बिक्री 25 फीसदी बढ़ी है।​

2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारामारुति सुजुकी की पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी हो गई है और बीते सितंबर में इसे 10,267 ग्राहकों ने खरीदा। ग्रैंड विटारा की बिक्री में करीब 14 फीसदी की मंथली ग्रोथ हुई है।

3. किआ सेल्टॉसकिआ इंडिया की सबसे पॉपुलर कारों में से एक किआ सेल्टॉस को बीते सितंबर में 6959 ग्राहकों ने खरीदा। सेल्टॉस की बिक्री में 6 फीसदी से ज्यादा की मंथली ग्रोथ हुई है।​

4. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडरटोयोटा की बेहद पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 5385 यूनिट बीते सितंबर में बिकी है और यह आंकड़ा करीब 18 फीसदी की मासिक गिरावट के साथ है।​

5. टाटा कर्वटाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च एसयूवी कूपे की 4763 यूनिट बीते महीने बिकी है और इसकी बिक्री में करीब 38 फीसदी की मंथली ग्रोथ दिखी है।​

6. होंडा एलिवेटहोंडा एलिवेट की 1960 यूनिट पिछले महीने भारतीय बाजार में बिकी है और यह आंकड़ा करीब 14 फीसदी की मासिक बढ़ोतरी के साथ है।​

7. स्कोडा कुशाकस्कोडा ऑटो इंडिया की धांसू मिडसाइज एसयूवी कुशाक को बीते सितंबर में 1767 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में करीब 18 फीसदी की मंथली ग्रोथ हुई है।​

8. फॉक्सवैगन टाइगुनफॉक्सवैगन इंडिया की मिडसाइज एसयूवी टाइगुन की 1611 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह 1 फीसदी की मासिक गिरावट दिखाती है।​

9. एमजी ऐस्टरएमजी मोटर इंडिया की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ऐस्टर को बीते सितंबर में 760 लोगों ने खरीदा और इसकी बिक्री में करीब 19 फीसदी की मासिक गिरावट आई है।​

10. सिट्रोएन बसाल्टसिट्रोएन इंडिया की पॉपुलर एसयूवी कूपे बसाल्ट को बीते सितंबर में 341 ग्राहकों ने खरीदा और यह नंबर करीब 8 फीसदी की मासिक ग्रोथ के साथ है।​
Loving Newspoint? Download the app now