Mahindra Scorpio SUV Sales Down: भारत में एसयूवी खरीदने वालों के बीच मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर जैसी कंपनियों की लोकप्रियता भले ज्यादा हो, लेकिन लोगों को टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों पर कुछ ज्यादा ही भरोसा होता है। उदाहरण के तौर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो को ही ले लें तो यह मिडसाइज एसयूवी शहर से लेकर गांव तक में काफी पॉपुलर है। हालांकि, हालिया महीनों में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री में सालाना तौर पर कमी देखने को मिली है, जो कि कंपनी के लिए चिंता का विषय है। फिर भी स्कॉर्पियो क्रेटा, ब्रेजा और नेक्सॉन के साथ अर्टिगा जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। आंकड़ों का खेल जानेंअब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री पिछले महीने कितनी कम हो गई है तो आपको बता दें कि मार्च 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में फिर से एंट्री हुई। स्कॉर्पियो 9वें पोजिशन पर रही और इसकी कुल मिलाकर 13,913 यूनिट बिकी, जो कि मार्च 2024 की 15,151 यूनिट के मुकाबले 8 फीसदी कम है। आपको बता दें कि इस साल फरवरी में स्कॉर्पियो टॉप 10 लिस्ट से बाहर रही और इसकी 13618 यूनिट बिकी, जो कि सालाना तौर पर 10 फीसदी की गिरावट के साथ है।
हर महीने स्कॉर्पियो की अच्छी बिक्रीयहां बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो लंबे समय से टॉप 10 लिस्ट में 8वें या 9वें पोजिशन पर रहती थी और इसकी अच्छी-खासी यूनिट हर महीने बिकती है, लेकिन कभी-कभी इसकी डिमांड भी घट जाती है और उस महीने टॉप 10 लिस्ट में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक का परफॉर्मेंस संयुक्त रूप से प्रभावित हो जाता है। कीमत और खासियत भी देख लेंअब आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज एसयूवी की कीमतों के बारे में बताएं तो इस मिडसाइज एसयूवी के स्कॉर्पियो-एन मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस13.99 लाख रुपये से लेकर 24.89 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है। इसमें 1997 cc से लेकर 2198 cc तक का इंजन है और यह रियर व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में आती है। लुक और फीचर्स के मामले में भी स्कॉर्पियो-एन काफी जबरदस्त है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की एक्स शोरूम प्राइस 13.62 लाख रुपये से शुरू होकर 17.50 लाख रुपये तक जाती है। स्कॉर्पियो क्लासिक 7 और 9 सीटर ऑप्शन में आती है। इस धांसू एसयूवी में 2184 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 130 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध स्कॉर्पियो क्लासिक देखने में भी अच्छी है और इसमें खूबियां भी ज्यादा है।

You may also like
UP Weather Alert: Heavy Rain, Thunderstorms and 50 km/h Winds Expected in Western Uttar Pradesh Today
घर में इन 5 तस्वीरों का होना बनता है दुर्भाग्य का कारण ∘∘
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय ∘∘
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस तरह लगाएं मनी प्लांट. वरना भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम. Vastu Tips For Money Plant ∘∘
घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, होगी अपार धन की प्राप्ति ∘∘