Automobile
Next Story
Newszop

अगले महीने ब्रेजा-नेक्सॉन का दिल तोड़ने भारत आ रही नई SUV, स्कोडा अपनी Kylaq से खेल रही बड़ी बाजी

Send Push
Skoda Kylaq: भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में बड़ी हलचल मचने वाली है। जी हां, जिस सेगमेंट में फिलहाल मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, किआ इंडिया की सोनेट, हुंडई मोटर की वेन्यू और महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी गाड़ियों का दबदबा है, उसमें स्कोडा ऑटो ने कायलैक के जरिये एंट्री की घोषणा कर बाकियों को हैरान-परेशान कर दिया है। इसकी साफ वजह है स्कोडा की साफ-सुथरी और धांसू कार बनाने वाली कंपनी की इमेज। आगामी 6 नवंबर को भारत में स्कोडा कायलैक की ग्लोबल अनवीलिंग होनी है और इससे पहले कंपनी ने अपने इस खास मॉडल से जुड़ीं काफी सारी जानकारियां सार्वजनिक कर दी है।
सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बंपर सेल image

सबसे पहले आपको बता दें कि भारत में मौजूदा समय में 30 फीसदी कारें सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक रही हैं और यह सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में स्कोडा ने भी इस सेगमेंट में एंट्री से पहले काफी सोच-विचार किया और एक तरह से मानें तो बेबी कुशाक के रूप में कायलैक ला रही है। मॉडर्न, बोल्ड और मस्कुलर स्टाइलिंग के साथ ही जबरदस्त सेफ्टी और अच्छे फीचर्स से लैस कर स्कोडा कायलैक को लाने की तैयारी है। कायलैक के साथ भारत में स्कोडा के एक नये युग की शुरुआत हो सकती है।


Skoda Kylaq: लुक-डिजाइन image

स्कोडा कायलैक का लुक बोल्ड और मस्कुलर रखा गया है। स्कोडा ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज की छाप इसमें दिखेगी। इसे खास तौर पर भारत के लिए तैयार MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। 3.99 मीटर लंबी और 2,566 एमएम व्हीलबेस वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 189 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस रखा गया है।कायलैक में स्कोडा की सिग्नेचर रेडिएयर ग्रिल और स्पोर्टी बंपर के साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, एलईडी इंसर्ट के साथ पेंटागन शेप के एलईडी टेललैंप, ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील और रूफ रेल्स समेत अन्य कई खूबियां बाहरी तौर पर दिखती हैं। कायलैक में 6-वे अडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट के साथ ही वेंटिलेशन की भी सुविधा मिलेगी।


Skoda Kylaq: फीचर्स image

स्कोडा कायलैक फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त होगी। इसमें धांसू डैशबोर्ड और मॉडर्न इंटीरियर के साथ ही बड़ी स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन और स्टैबिलिटी कंट्रोल, रोलओवर प्रोटेक्शन, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग समेत काफी सारे और भी जरूरी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कायलैक में 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।


Skoda Kylaq: इंजन-पावर image

स्कोडा कायलैक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का TSI इंजन देखने को मिलेगा, जो कि करीब 114 एचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। स्कोडा की इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को 8 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।


‘मेक इन इंडिया पर जोर’ image

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी और सीईओ पीयूष अरोड़ा का कहना है कि मेक इन इंडिया कमिटमेंट के तहत स्कोडा कायलैक को बनाने में लोकलाइजेशन का खास ध्यान रखा गया है। ड्राइविंग डायनैमिक, सेफ्टी और कंफर्ट के साथ ही प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस स्कोडा कायलैक अपने सेगमेंट में एक खास जगह बनाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now