औरंगाबाद: राहुल गांधी बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' पर हैं। उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार कथित 'वोट चोरी' करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बड़े पैमाने पर मुहिम चला रहे हैं। औरंगाबाद में राहुल गांधी कुछ ऐसे लोगों मिले, जिनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। कई लोगों ने दावा किया कि पिछले कुछ चुनावों में वोट दिए थे लेकिन इस बार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। राहुल गांधी ने जब लोगों ने पूछा कि ऐसा क्यों हुआ, तो उन्होंने बताया गया कि ये 'ऊपर से ऑर्डर' था। राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा दिया कि इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। उनका कहना है कि ये गरीबों के अधिकार की लड़ाई है।
जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं, उनसे मिले राहुलराहुल गांधी से मिलने आए लोगों से उन्होंने पूछा कि पिछली बार सबने वोट किया था? फिर लोगों ने कहा, 'जी 2024 में किए थे सर।' फिर बात आगे बढ़ती है राहुल ने पूछा कि 2024 में किए आप काट दिए? क्यों काटे? फिर जवाब मिलता है, इलेक्शन कमीशन वाले जाने। हमलोग जब जुड़वाने जा रहे हैं तब बोल रहा है कि केवाला (जमीन) का कागज दो। खेतीबारी है नहीं, दूसरों के खेती अटैया-बटैया करते हैं। फिर राहुल ने कहा कि एक बार आप लिस्ट पर हो तो फिर कैसे निकाल दिया? फिर राहुल गांधी लोगों से उनका पुराना वोटर कार्ड देखते हैं। इस दौरान लोग अपना आधार कार्ड भी लेकर आए थे।
राहुल के साथ महागठबंधन के नेता रहे मौजूदराहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य भी बैठे थे। फिर तेजस्वी ने कहा कि इनके पास जो डॉक्यूमेंट्स होंगे, वो चुनाव मांग ही नहीं रहा। वैसे डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हैं जो इनके पास नहीं है। फिर उसमें से एक नौजवान कहता है कि हम कहां से देंगे? नहीं दे सकते। फिर राहुल गांधी उससे पूछते हैं, आपको पता कैसे लगा कि आपका नाम कट गया? 2024 वाले लिस्ट में नाम है और जो 2025 वाला नया आया है, उसमें नाम ही नहीं है। बीएलओ से पूछ गया तो तो उसने कहा कि ऊपर वाला (बड़ा अफसर) काट दिया। ऊपर वाला क्या कर दिया, क्या नहीं। बीएलओ तो यही कह रहा है। फिर राहुल कहते हैं, ये वोट चोरी कर रहे हैं। अभी कर्नाटक में हमने पता लगाया है।
वोटर लिस्ट में नाम कटने वालों से मिले राहुलफिर एक शख्स बताता है कि अब नया-नया वोटर जो ऐड हुआ, उन लोगों में से किसी का हमारे वार्ड में एक भी घर नहीं है। फिर राहुल गांधी कहते हैं कि यही तो मैं कह रहा हूं। एक भी घर नहीं है लेकिन ऐसे हम कह रहे हैं आपने उनको कभी देखा नहीं.. नहीं...। फिर एक महिला ने कहा कि हमारा नाम है रंजू देवी। नहट्टा प्रखंड से आई हूं, चफला गांव से। पति के नाम है सुधीर राम। नया वोटर लिस्ट में हमारे घर के परिवार के छह लोगों का नाम कट गया है।
जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं, उनसे मिले राहुलराहुल गांधी से मिलने आए लोगों से उन्होंने पूछा कि पिछली बार सबने वोट किया था? फिर लोगों ने कहा, 'जी 2024 में किए थे सर।' फिर बात आगे बढ़ती है राहुल ने पूछा कि 2024 में किए आप काट दिए? क्यों काटे? फिर जवाब मिलता है, इलेक्शन कमीशन वाले जाने। हमलोग जब जुड़वाने जा रहे हैं तब बोल रहा है कि केवाला (जमीन) का कागज दो। खेतीबारी है नहीं, दूसरों के खेती अटैया-बटैया करते हैं। फिर राहुल ने कहा कि एक बार आप लिस्ट पर हो तो फिर कैसे निकाल दिया? फिर राहुल गांधी लोगों से उनका पुराना वोटर कार्ड देखते हैं। इस दौरान लोग अपना आधार कार्ड भी लेकर आए थे।
जिन लोगों ने पिछले 4-5 चुनावों में वोट किया, बिहार में उनका भी वोट चोरी कर लिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2025
और, जब वजह पूछा, तो एक ही जवाब मिला- ऊपर से ऑर्डर आया है।
ये गरीबों के अधिकार की लड़ाई है - हम रुकेंगे नहीं। वोट चोरी रोक कर रहेंगे। pic.twitter.com/wL1AdnKM6O
राहुल के साथ महागठबंधन के नेता रहे मौजूदराहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य भी बैठे थे। फिर तेजस्वी ने कहा कि इनके पास जो डॉक्यूमेंट्स होंगे, वो चुनाव मांग ही नहीं रहा। वैसे डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हैं जो इनके पास नहीं है। फिर उसमें से एक नौजवान कहता है कि हम कहां से देंगे? नहीं दे सकते। फिर राहुल गांधी उससे पूछते हैं, आपको पता कैसे लगा कि आपका नाम कट गया? 2024 वाले लिस्ट में नाम है और जो 2025 वाला नया आया है, उसमें नाम ही नहीं है। बीएलओ से पूछ गया तो तो उसने कहा कि ऊपर वाला (बड़ा अफसर) काट दिया। ऊपर वाला क्या कर दिया, क्या नहीं। बीएलओ तो यही कह रहा है। फिर राहुल कहते हैं, ये वोट चोरी कर रहे हैं। अभी कर्नाटक में हमने पता लगाया है।
वोटर लिस्ट में नाम कटने वालों से मिले राहुलफिर एक शख्स बताता है कि अब नया-नया वोटर जो ऐड हुआ, उन लोगों में से किसी का हमारे वार्ड में एक भी घर नहीं है। फिर राहुल गांधी कहते हैं कि यही तो मैं कह रहा हूं। एक भी घर नहीं है लेकिन ऐसे हम कह रहे हैं आपने उनको कभी देखा नहीं.. नहीं...। फिर एक महिला ने कहा कि हमारा नाम है रंजू देवी। नहट्टा प्रखंड से आई हूं, चफला गांव से। पति के नाम है सुधीर राम। नया वोटर लिस्ट में हमारे घर के परिवार के छह लोगों का नाम कट गया है।
You may also like
चुकंदर खाने से हो सकती है दिक्कत: इन लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी
क्या एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी टीम इंडिया? पूरा मैटर हो गया क्लीयर
सूर्यकुमार, गिल, बुमराह एशिया कप 2025 के लिए उत्साहित: भारत की दुबई में तैयारी शुरू
शिप्रा में गिरी पुलिसकर्मियों की कार, 12 किलोमीटर दूर मिला SI का शव, 20 घंटे से महिला कांस्टेबल को ढूंढ रहे ड्रोन और बोट
मोदी से सीखें नेतन्याहू... भारत ने अमेरिका के साथ ऐसा क्या किया जिसकी इजरायली मीडिया कर रहा तारीफ, जानें