Next Story
Newszop

भीषण गर्मी के चलते DM को लेना पड़ा यह निर्णय, 13 से 17 मई तक लागू रहेगा यह आदेश जानें अब स्कूलों में कब होगी छुट्टी

Send Push
सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले ने भीषण गर्मी पड़ रही है। एक तरह से गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन सुबह-सुबह शरीर को झुलसा देने वाली धूप निकल रही है। गर्म पछुआ हवा भी चल रही है, जिसके चलते सुबह से ही असहनीय गर्मी शुरू हो जा रही है। गर्म पछुआ हवा और झुलसाने वाली धूप के चलते घरों और दफ्तरों में लगे पंखों से भी गर्म हवा ही निकल रही है। इस कारण लोगों को गर्मी से कहीं भी पूरी तरह से राहत नहीं मिल पा रही है। इस बीच, गर्मी को देखते हुए सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय ने बच्चों के हित में एक ठोस निर्णय लिया है। 11.30 बजे बच्चों की होगी छुट्टीदरअसल, जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी, गर्म लू हवाओं के चलने एवं तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने से आम से खास तक परेशान है। गर्मी से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर डीएम रिची पांडेय ने स्कूलों में छुट्टी का समय घटा दिया है। यानी अब छुट्टी 11.30 बजे कर देनी है। डीएम का उक्त आदेश फिलहाल 13 से 17 मई तक लागू रहेगा। जारी पत्र में डीएम पांडेय ने डीईओ को सभी निजी औरसरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्वाह्न 11.30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। शाम चार बजे तक धूप का कहर सुबह करीब 10.00 बजे से शाम चार बजे तक घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इस दौरान कड़ी धूप से लू लगने की संभावना बनी रही है। दिन में सड़कों पर इक्के-दुक्के वाहन ही आवागमन करते दिखाई देते है। दुकानें सुबह में समय पर खुल रही है, पर भीषण गर्मी के चलते ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच रहे है। गर्मी ने एक तरह से कारोबार को भी प्रभावित कर रखा है। व्यवसायियों को शाम तक ग्राहकों का इंतजार करना पड़ रहा है। शाम करीब पांच बजे के बाद शहर के मार्केट व आम बाजारों में चहल-पहल दिख रही है। नदी में गर्मी का लुफ्त उठा रहे बच्चेकड़ी धूप के चलते सरेह, बाजार, चौक-चौराहे और सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। चंद कदम की दूरी तय करने पर पसीने से लोगों के शरीर भींग जा रहे है। बहरहाल, इन दिनों फुटपाथों पर गन्ना जूस, सिकंजी, सत्तु, बेल इत्यादि ठंडे पेय पदार्थ के विक्रेताओं की चांदी कट रही है। इधर, गर्मी से बेहाल कई बच्चे शहर के रेलवे ब्रिज के नीचे लखनदेई नदी में काफी देर तक पानी में उतरकर मस्ती करते दिखे।जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि 13 मई तक जिले का अधिकतम तापमान करीब 39 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 14 मई से अगले चार-पांच दिनों तक मौसम खराब रहने और इस दौरान तेज हवा के साथ तीन-चार दिनों तक बारिश हो सकती है।मौसम विभाग का ऐसा पूर्वानुमान है।
Loving Newspoint? Download the app now