Next Story
Newszop

मजेदार जोक्स: घर में कूलर AC होने के बाद भी अगर

Send Push

पप्पू (गप्पू से)- घर में कूलर AC होने के बाद भी अगर
कोई आदमी छत पर टहल रहा तो पता है क्या होता है?
गप्पू- क्या होता है?
पप्पू- समझ लेना की उसकी पड़ोसन बहुत सुंदर है……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

गोलू (मोलू से)- जिसका कोई नहीं होता उसका पता है क्या होता है?
मोलू- क्या होता है?
गोलू- उसकी नींद पूरी होती है……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

सुरेश- कल मेरे घर लुटेरे घुस आए
नरेश- फिर क्या हुआ?
सुरेश- वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे, कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे में सो जाओ……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

पत्नी- सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो
पति- क्यों?
पत्नी- क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो
पति- मैं कुछ समझा नहीं?
पत्नी- अरे कल तुम शराब पीकर आए तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

चिंटू और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए पिंटू ने उन्हें फोन किया
चिंटू घर पर नहीं था, उनकी नौकरानी ने फोन उठाया
पिंटू- हैलो, चिंटू है?
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं
उनकी मैरिज अननेसेसरी है न…….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

************************************************************************************

गर्लफ्रेंड (ब्वॉयफ्रेंड से)- तुम जानते हो मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
ब्वॉयफ्रेंड-थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो,
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी…😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝

मजेदार जोक्स: रात को मोबाइल बंद करके आंख बंद कर लिया करो

Loving Newspoint? Download the app now