छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "जब हम नीति आयोग की पहली बैठक में गए थे तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। आप देख रहे हैं कि यह हासिल हुआ है या नहीं। मैं ओ.पी. चौधरी से पूछना चाहता हूं कि अगर विकास बहुत तेजी से हुआ है तो 80 करोड़ लोग 5 किलो अनाज से खुश क्यों हैं, उसपर आश्रित क्यों हैं?"
जब तक हमारे देश का एक-एक व्यक्ति संपन्न ना हो जाए तब तक मैं नीति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करता- सांसद अवधेश प्रसादउत्तर प्रदेश के अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने नीति आयोग की बैठक पर कहा, "आजादी को इतना समय बीत चुका है लेकिन आज अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे कई देशवासी ऐसे हैं जिनके पास रहने के लिए आवास, खाने के लिए भोजन नहीं है। जब तक हमारे देश का एक-एक व्यक्ति संपन्न ना हो जाए तब तक मैं नीति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करता। बीजेपी के शासनकाल में हमारी अर्थव्यवस्था में जो अपेक्षित सुधार होना चाहिए था वह नहीं हुआ।"
JDU सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के समूह 3 ने सियोल स्थित भारतीय दूतावास में कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार के साथ बैठक कीदिल्ली: भारी बारिश के कारण कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूबीं#WATCH | JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के समूह 3 ने सियोल स्थित भारतीय दूतावास में कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार के साथ बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
प्रतिनिधिमंडल में JD(U) सांसद संजय कुमार झा, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास, भाजपा सांसद… pic.twitter.com/9SBL3TBNlq
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, सड़कों पर भरा पानी, करीब 100 उड़ानों पर असर#WATCH | Delhi | A bus and a car are submerged in water in the Delhi Cantt area after heavy rains caused severe waterlogging in several parts of the National Capital pic.twitter.com/QTiB4OThIO
— ANI (@ANI) May 25, 2025
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आंधी और भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव से मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाहनों को निकलने में दिक्कतें हो रही हैं। दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलभराव के कारण एक कार डूबी हुई देखी गई।
रविवार तड़के राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हुई। इससे लोगों को लंबे समय बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें हुईं।
दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 100 उड़ानों पर बारिश का असर देखने को मिला है। 25 से ज्यादा फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा है।
#WATCH | Delhi: Traffic congestion and slow vehicular movement witnessed at Dhaula Kuan following heavy rainfall pic.twitter.com/i8MTJC1Bcf
— ANI (@ANI) May 25, 2025
You may also like
थारू जनजाति को पर्यटन से जोड़ा जा रहा: जयवीर सिंह
अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे मन से सुना प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
Important meeting of NDA Chief Ministers : आतंकवाद और जाति जनगणना पर फोकस
The next miracle from Samsung: ₹3 लाख का 'ट्राई-फोल्ड' स्मार्टफोन जल्द मचाएगा तहलका!
Major rescue operation on Kochi coast: भारतीय तटरक्षक बल ने डूबते विदेशी मालवाहक जहाज से सभी नाविकों को बचाया