लाइव हिंदी खबर :- संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को ईरान के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है। यह कदम ईरान के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों को लेकर उठाया गया है। प्रतिबंध रविवार रात 12:00 से लागू हो गए। नए प्रतिबंधों के तहत ईरान की विदेशी संपत्तियां फ्रीज कर दी जाएगी। साथ ही ईरान अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हथियारों की खरीद बिक्री नहीं कर सकेगा। इसके अलावा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ी सभी गतिविधियों पर भी सख्त निगरानी और रोक लगाई जाएगी।
यह कार्रवाई स्नैपबैक मेकैनिज्म के तहत की गई। जिसे 2015 में हुए परमाणु समझौते का हिस्सा बनाया गया था। इस मेकैनिज्म के तहत यदि ईरान समझौते का उल्लंघन करता है, तो स्वत: प्रतिबंध बहाल हो जाते हैं, हालांकि ईरान ने इन प्रतिबंधों को गैर-कानूनी और अमान्य बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र को ऐसे कदम उठाने का कोई अधिकार नहीं है। ईरान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इन प्रतिबंधों का उसके परमाणु कार्यक्रम या रक्षा क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि इससे पहले जून 2025 में ईरान-इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था।
इसराइल ने ईरान पर लगातार 12 दिन तक के सैन्य हमले किए थे। इस दौरान अमेरिका ने भी ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हवाई बमबारी की थी। संयुक्त राष्ट्र के इस कदम से पश्चिम एशिया (मिडल ईस्ट) में तनाव बढ़ सकता है, जहां एक ओर अमेरिका और इजराइल इसे सुरक्षा के लिहाज से अहम मान रहे हैं, वहीं रूस और चीन जैसे देश अक्सर ऐसे प्रतिबंधों का विरोध करते आए हैं।
You may also like
एस जयशंकर ने बोत्सवाना के विदेश मंत्री को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले-द्विपक्षीय सहयोग को और करेंगे मजबूत
job news 2025: 600 से ज्यादा पदों पर निकली हैं भर्ती, सैलेरी मिलेगी लाखों में, करें आवेदन
नवरात्रि 2025: महानवमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व, जानिए शुभ मुहूर्त और विधि
बरेली में इंटरनेट बहाली के बाद जनजीवन सामान्य, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल तैनात
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हड़ताल के दौरान इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं रहीं बंद, ये है वजह