बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में जांच के दौरान अहम खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के कुल 5 शूटर इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। इनमें से दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं, जबकि दो अन्य की तलाश अभी जारी है।
वारदात में पांच शूटर शामिल
सूत्रों के मुताबिक, विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए 11 सितंबर को पांच शूटरों को बरेली भेजा था। ये सभी शूटर पंजाब होटल में रुके थे। इस दौरान एक शूटर की तबीयत खराब होने के कारण वह वापस लौट गया, और शेष चार ने मिशन को आगे बढ़ाया।
11 सितंबर को चारों शूटर काले रंग की स्पलेंडर बाइक और सफेद अपाचे बाइक पर बैठकर दिशा पाटनी के घर पहुंचे और वहां की रेकी की। स्पलेंडर बाइक पर नकुल और विजय सवार थे, जबकि अपाचे बाइक पर अरुण और रविंद्र थे। रविंद्र और अरुण बाद में हुए एनकाउंटर में मारे गए।
दिशा पाटनी के घर कई राउंड फायरिंग
12 सितंबर को भी ये चार शूटर एक्ट्रेस के घर पहुंचे और फायरिंग की गई। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग रविंद्र ने की थी, जबकि अरुण बाइक चला रहा था। पुलिस ने इस घटना की जांच के दौरान 2000 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, जिससे इन शूटरों का सुराग मिला।
जांच में यह भी सामने आया कि 9 सितंबर को फायरिंग से पहले बदमाश पेट्रोल पंप पर CCTV में कैद हुए थे। फिलहाल पुलिस फरार बदमाश नकुल और विजय की तलाश में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही दोनों को भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए दोनों आरोपियों के शव गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिए हैं। मामले में आगे की कानूनी और फॉरेंसिक कार्रवाई जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, और पुलिस अब तक की जांच में कई अहम सुराग जुटाने में सफल रही है, जिससे गैंग के अन्य सदस्य भी जल्द ही कानून की पकड़ में आने की संभावना है।
You may also like
फाल्गुनी पाठक ने क्यों बॉलीवुड के लिए नहीं गाया कभी गाना, सिंगर ने बताया- मेरी आवाज वहां के लिए बनी नहीं है
दिल्ली में दिनदहाड़े अगवा कर मारपीट, आरोपियों ने की फिरौती मांगने की कोशिश
भविष्य की नौकरियां बता देगा ये स्मार्ट डैशबोर्ड! छात्रों की किस्मत बदलने वाला सरकारी प्लान
मोबाइल के कवर में क्या आप भी रखते हैं पैसे? तो जरूर पढ़ लें ये खबर
सफेद बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो आजमाएं बाबा रामदेव के ये टिप्स, बेहद है कारगर