जयपुर जिले के मनोहरपुर में एक कार सवार ने पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाया और बिना भुगतान किए तेज रफ्तार से फरार हो गया। यह वारदात बिशनगढ़ क्षेत्र के श्रीराम पेट्रोल पंप पर घटी, जिसे पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। घटना के समय कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पंप के कर्मचारी उसे रोकने में नाकाम रहे। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 1570 रुपए का डीजल भरवाया। पुलिस अब फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पंप पर मची अफरा-तफरी
घटना के बाद पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। कर्मचारी शोर मचाकर वाहन को रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन आरोपी कार लेकर मौके से भाग निकले। तेज रफ्तार के कारण कार का नंबर रिकॉर्ड करना भी संभव नहीं हो पाया। मौके पर पहुंची मनोहरपुर पुलिस ने पंप मालिक एडवोकेट हजारीलाल मीना से घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की तलाश
थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फुटेज की मदद से गाड़ी की लोकेशन और नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी और उनके वाहन की पहचान कर ली जाएगी।
इलाके में पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
मनोहरपुर क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले चंदवाजी के पास भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और आरोपियों को जल्द पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
You may also like
बिहार: बदलाव की जोर आजमाइश में तेजस्वी, सीट बंटवारे को लेकर अब तक उलझा गणित
दक्षिण भारत में बसे भगवान शिव के प्राचीन मंदिर, दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती है मुराद
हरलीन देओल को आउट कर किया अजीब इशारा... साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को मिली बड़ी सजा, दोबारा नहीं करेगी गलती
OMG!! खूंखार बाघ ने लगाई 18 फीट की छलांग..बालकनी में जा बैठा, कैमरे में कैद हुआ नजारा
BCCI ने खत्म की बहस, बताया किस सीरीज के साथ अपना अंतिम वनडे मैच खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा