दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और लापरवाह अधिकारियों पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सख्त चेतावनी के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के 48 घंटे के भीतर विभाग ने सड़कों की सफाई और मरम्मत के लिए राजधानी भर में 200 मेंटेनेंस वैन तैनात करने की घोषणा की है। लक्ष्य है कि अगले 45 दिनों के भीतर दिल्ली की सड़कों को पूरी तरह साफ-सुथरा और गड्ढामुक्त बनाया जाए।
PWD के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, ये वैन न केवल सड़कों की सफाई करेंगी बल्कि किनारों पर जमा मलबा हटाने, गड्ढों को भरने और क्षतिग्रस्त संकेत बोर्डों की मरम्मत जैसे कार्यों की भी ज़िम्मेदारी निभाएंगी। प्रत्येक वाहन को एक जूनियर इंजीनियर (JE) या असिस्टेंट इंजीनियर (AE) की निगरानी में काम करने का निर्देश दिया गया है, जिनके काम की साप्ताहिक समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
विभाग ने बताया कि इन मेंटेनेंस वैन का कार्यक्षेत्र काफी व्यापक होगा। इनमें नालियों की सफाई, सड़क किनारे जमा कचरे की निकासी, टूटे फुटपाथों और लाइट पोल की मरम्मत, खुले तारों को ठीक करना, तथा अवैध कचरा फेंकने की घटनाओं की सूचना एमसीडी को देना शामिल है। साथ ही, हर वैन को प्रतिदिन कम से कम 200 मीटर सड़क की सफाई और मरम्मत कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
PWD ने बताया कि सड़कों की देखरेख के अलावा राजधानी की हरियाली को बनाए रखने के लिए उद्यान शाखा में अतिरिक्त 60 रखरखाव वैन भी लगाई गई हैं। ये टीमें सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की छंटाई और पौधों की देखभाल करेंगी ताकि धूल का जमाव कम किया जा सके।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दिल्ली की 1,400 किलोमीटर लंबी सड़कों पर यह सफाई अभियान मिशन मोड में चलाया जाए। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए केवल कड़े शब्द नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है।
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि इस बार अभियान को परिणाममुखी बनाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग सिस्टम भी लागू किया गया है। किसी भी क्षेत्र में सफाई या मरम्मत कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

जूट मिल सप्ताह में पांच दिन चलाने के फरमान पर भड़के श्रमिक, रिषड़ा में पथावरोध

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

रूस ला रहा अपने बच्चों के लिए सिम कार्ड, अभिभावकों को 'चिंता मुक्त' रखने का वादा

महाराष्ट्र के CM की बीवी फिर जिम के कपड़ों में आईं बाहर, साथ पहनी लाल जैकेट, अब ट्रोल हो रहीं अमृता फडणवीस





