Next Story
Newszop

BJP की तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन शायना, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को किया याद

Send Push
ऑपरेशन सिंदूर की जबरदस्त सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों में ‘तिरंगा यात्रा’ आयोजित कर भारत की वीर सेना के शौर्य और पराक्रम का जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक यात्रा में विशेष रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा भी शामिल हुईं। उन्होंने भारतीय सेना और केंद्र सरकार की जमकर सराहना की। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर की आधिकारिक ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है।

गुजरात में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लेते हुए शायना सुनसारा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जो ठोस और साहसिक कदम उठाया है, वह सराहनीय है। हमारा रक्षा तंत्र पहले से ही बहुत मजबूत था और अब यह और भी अधिक सशक्त हो चुका है। पूरी दुनिया इसकी ताकत को जानती है।"

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को किया याद

शायना सुनसारा ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाव में आगे कहा, "इतने सारे तिरंगे देखकर मुझे हमारे परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की वो प्रेरणादायक पंक्तियां याद आ गईं— 'मैं वापस जरूर आऊंगा, चाहे तिरंगा हाथ में लेकर या तिरंगे में लिपटकर, लेकिन आऊंगा जरूर।' यही भावना हर भारतीय सैनिक में होती है। जब उन्हें मिशन मिलता है तो वे उसे पूरा किए बिना रुकते नहीं, उनका जोश और समर्पण अतुलनीय होता है।"

बहन कर्नल सोफिया कुरैशी पर जताया गर्व


उन्होंने कहा, "जब आपका देश आतंक के खिलाफ एक बड़ा निर्णय लेता है और आपकी अपनी बहन उस निर्णय का हिस्सा बनती है, उसकी ब्रीफिंग करती है, तो यह अपने आप में गर्व की बात होती है। मेरी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं, और यह देखकर मुझे बेहद खुशी और सम्मान का अनुभव होता है।"

कौन हैं शायना सुनसारा?

शायना सुनसारा एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर, मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्हें वर्ष 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया था। उनका जन्म वडोदरा, गुजरात के एक सैन्य परिवार में हुआ था, जहां उन्होंने अपनी जुड़वां बहन कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ शुरुआत की। शायना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और मॉडलिंग तथा फिटनेस से जुड़ी पोस्ट साझा करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 और मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस जैसी प्रतिष्ठित उपाधियों की भी विजेता रह चुकी हैं।

Loving Newspoint? Download the app now