जालना, 28 जुलाई . कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने Monday को ऐलान किया कि वह अगले दो-चार दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे. उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थामेंगे.
महाराष्ट्र के जालना से पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, मंत्री अतुल सावे और मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल की मौजूदगी में वह भाजपा ज्वाइन करेंगे. वह अगले दो से चार दिनों में भाजपा की सदस्यता लेंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की मौजूदगी में 29 जुलाई को भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर गोरंट्याल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि परभणी जिले के पाथरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता सुरेश वरपुडकर Tuesday को भाजपा में शामिल होंगे, इसलिए उनका भाजपा में प्रवेश होना टल गया. उनका प्रवेश अब अगले दो-चार दिनों में होगा.
उन्होंने जालना महापालिका चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जो रणनीति तय करेगी, उसी अनुसार चुनाव लड़ेंगे. अगर पार्टी कहती है कि महापालिका का चुनाव महायुति के बजाए स्वतंत्र रूप से लड़ा जाए, तो वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे.
गोरंट्याल ने यह भी कहा कि महायुति के साथ मिलकर महापालिका चुनाव लड़ने के बजाए वे अलग यानी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना ज्यादा बेहतर मानते हैं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे.
–
डीकेपी/एबीएम
The post कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल का ऐलान, अगले दो-चार दिनों में भाजपा करेंगे ज्वाइन appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 2025: 'ड्रॉ लक्ष्य था, शतक नहीं' – डेल स्टेन ने की जडेजा और सुंदर की आलोचना
बाल झड़ना हो याˈ गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए
2025 की सबसे चर्चित हॉरर फिल्म 'Weapons' का अनावरण
पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर अमित शाह बोले- 'हमारे पास सबूत हैं'
'उसे एहसास हुआ कि कोहली की नकल करना एक गलती थी' कप्तान शुभमन गिल के नजरिए पर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान