सतारा, 28 जुलाई . प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र के सतारा जिले में बड़ी संख्या में गरीबों को पक्का घर मिला है. पहले कच्चे मकान या झोपड़ी में मुश्किल से गुजर-बसर करने वाले परिवारों को अब आवास योजना का लाभ मिलने से उनका जीवन आसान हो गया है. उन्होंने इस पहल के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
सतारा जिले के कार्वे गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ने हजारों गरीब परिवारों के सपनों को हकीकत में बदल दिया है. इस योजना के तहत बेघर लोगों को न केवल अपना घर मिल रहा है, बल्कि सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है.
सतारा जिले के कार्वे गांव में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गांव में कोली समाज के लोगों के पास जमीन भी नहीं थी, लेकिन ग्राम पंचायत की मदद से आवास योजना का लाभ मिला है. पीएम आवास योजना के अंतर्गत आज बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से लैस इन मकानों में रहने वाले लोग सम्मानजनक तरीके से जीवन-यापन कर रहे हैं.
एक महिला लाभार्थी संगीता ने कहा कि पहले हम झोपड़ी में रहते थे, लेकिन पीएम मोदी ने हम लोगों की चिंता की है. हमको मकान मिल गया है, हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. इस योजना ने न केवल हमें घर का मालिक बनाया, बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है. हम इस नेक पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हैं.
एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि पहले हम लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं था, लेकिन पीएम मोदी की इस योजना से हमें आवास मिला है. पीएम मोदी ने हम लोगों को एक नया जीवन दिया है. इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं. पहले बहुत मुश्किल में हम लोग जीवनयापन करने को मजबूर थे. लेकिन, पीएम मोदी ने हम लोगों को आवास देकर सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिया है. हम चाहते हैं कि जो भी गरीब हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिले.
प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी ने कहा कि पहले हम झोपड़ी में रहते थे. इस योजना से हमें पक्का मकान मिला है. यह योजना गरीबों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है.
–
एकेएस/एबीएम
The post महाराष्ट्र : सतारा जिले के लाभार्थियों को मिला आशियाना, घर का सपना हुआ साकार appeared first on indias news.
You may also like
शराब में पानी मिलाकरˈ क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए
भारत का इकलौता मंदिर जहाँ दाढ़ी-मूंछ के साथ पूजे जाते है हनुमान जी, इस पौराणिक वीडियो में जाने कैसे अस्तोत्व में आया ये चमत्कारी धाम ?
कंप्यूटर जैसी है बच्चीˈ की मेमोरी, आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video
कद्दू का जूस कभीˈ पिया है क्या आपने ,अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
29 जुलाई को इन राशियों के दिलों में दस्तक देगा प्यार, जानिए ग्रह दोष के कारण किन जातकों की लव लाइफ में मच सकती है उथल-पुथल