New Delhi, 29 सितंबर . अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने टीम इंडिया को रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप खिताब जीतने पर बधाई दी है. India ने Sunday को एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में Pakistan को पांच विकेट से हराया है.
गौतम अडानी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एशिया कप 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई. यह जीत एक बार फिर सिद्ध करती है कि जब India के युवा ठान लेते हैं, तो हर चुनौती अवसर बन जाती है. तिलक वर्मा (69*) पर गर्व है.”
India ने Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में Pakistan के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी Pakistanी टीम 19.1 ओवरों में 146 रन पर सिमट गई.
साहिबजादा फरहान और फखर जमां की सलामी जोड़ी ने Pakistan को शानदार शुरुआत दिलाई. इन बल्लेबाजों के बीच 9.4 ओवरों में 84 रन की साझेदारी हुई. साहिबजादा फरहान 38 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फखर जमां ने 35 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली.
India की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
इसके जवाब में India ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़ते हुए India को संभाला. संजू 21 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद तिलक वर्मा ने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. शिवम ने 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जबकि तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा