वॉशिंगटन/कीव, 04 सितंबर (Udaipur Kiran News). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई फोन कॉल में कहा कि यूरोप को तुरंत रूसी तेल की खरीद बंद करनी चाहिए और चीन पर भी आर्थिक दबाव डालना चाहिए. यह जानकारी एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने दी.
अधिकारी के अनुसार, यह बातचीत “कोएलिशन ऑफ द विलिंग” के तहत हुई, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता शामिल थे. इसी दौरान मैक्रों और यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप को कॉल से जोड़ा. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि रूस को युद्ध के लिए धन यूरोप से मिल रहे तेल राजस्व से मिल रहा है, जो सिर्फ पिछले एक साल में 1.1 अरब यूरो तक पहुंच गया.
ट्रंप ने यह भी कहा कि यूरोप को चीन पर आर्थिक दबाव बढ़ाना होगा, क्योंकि बीजिंग अप्रत्यक्ष रूप से रूस को सहारा दे रहा है. उन्होंने संकेत दिया कि यदि पुतिन शांति की दिशा में कदम नहीं उठाते हैं, तो अमेरिका और उसके सहयोगियों को “कड़े कदम” उठाने होंगे.
फिनलैंड के राष्ट्रपति का बयानफिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने बताया कि ट्रंप ने अमेरिका और यूरोप को मिलकर रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है, जिसमें खास तौर पर तेल और गैस को निशाना बनाने की बात कही गई है.
स्टब ने फिनिश मीडिया को बताया कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और ट्रंप के करीबी सलाहकार अगले 24 घंटों में इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे.
You may also like
Rajasthan weather update: आज बीस से अधिक जिलों में है बारिश का अलर्ट, बढ़ गया है ठंड क प्रभाव
पाकिस्तान ने काबुल पर दागी मिसाइलें, चेतावनी के कुछ घंटों बाद किया हमला; आसिफ बोले - 'अब बहुत हो चुका'
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों से कम` नही, इनके सेवन से दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
अल्जीरिया ने सोमालिया को हराकर 2026 फीफा विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई
जॉर्डन कॉक्स और एम्मा लैम्ब को मिला पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड