गुवाहाटी, 24 अप्रैल . अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया. उन्होंने यह बयान वीरगति को प्राप्त भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल टैगे हैलियांग को श्रद्धांजलि देते समय उनके निवास स्थान पर दिया.
मुख्यमंत्री खांडू ने कहा, “पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर रहा है और अरुणाचल प्रदेश की जनता एकजुट होकर इस दुख की घड़ी में साथ खड़ी है. इस हमले में अरुणाचल के एक होनहार जवान कॉर्पोरल टैगे हैलियांग ने अपने प्राणों की आहुति दी, जो भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे थे.”
मुख्यमंत्री ने कॉर्पोरल हैलियांग को प्रतिभाशाली, अनुशासित और मेहनती बताया. उन्होंने जीरो वैली के एक गांव से पढ़ाई शुरू की थी, फिर हरियाणा में वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखी और डॉन बॉस्को से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 2017 में भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए और हाल ही में डिब्रूगढ़ में तैनाती के बाद पहलगाम भेजे गए थे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे से तुरंत लौटकर दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि इस हमले के जवाब में कई अहम निर्णय लिए गए हैं.
खांडू ने कहा, “इनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पंजाब में एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक लगाना और पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संवाद को कम करना शामिल है.”
उन्होंने आरोप लगाया, “पाकिस्तानी ही आतंकवादियों को शरण देते हैं. खासतौर पर वे जो भारत में आतंक फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं.”
मुख्यमंत्री खांडू ने मोदी सरकार के कड़े रुख पर विश्वास जताया और आने वाले दिनों में आतंकवाद व उग्रवाद के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की उम्मीद जताई.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
मप्रः स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव अधिकारों से संबंधित सेवाओं का लिया जा रहा फीडबैक
केस्को कर्मचारी के फर्जी दस्तावेज मामले का कुलपति ने लिया संज्ञान, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता ♩
आतंकवाद का धर्म सिर्फ इस्लाम, हिंदू करें शस्त्र पूजा : शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
आईपीएल 2025 : हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने आरआर को 11 रनों से हराया