लंदन, 4 मई . ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधी पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों में की गई छापेमारी में सात ईरानी नागरिकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों के अनुसार, चार ईरानी समेत पांच व्यक्तियों को विशिष्ट परिसरों को निशाना बनाने की कथित साजिश से जुड़े आतंकवादी अपराधों के संदेह में शनिवार को हिरासत में लिया गया. पांचवें संदिग्ध की राष्ट्रीयता अभी तक स्पष्ट नहीं है. ये गिरफ्तारियां स्विंडन, पश्चिम लंदन, स्टॉकपोर्ट, रोचडेल और मैनचेस्टर में हुईं.
मेट काउंटर टेररिज्म कमांड के प्रमुख कमांडर डोमिनिक मर्फी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है. हम इस मामले से जुड़े संभावित मकसद को समझने और जनता के लिए किसी भी अतिरिक्त खतरे की पहचान करने के लिए कई दिशाओं में जांच कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम उन क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जहां हमने आज गिरफ्तारियां की हैं. मैं देश भर के पुलिस सहयोगियों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक अलग बयान में कहा कि उसी दिन एक अन्य आतंकवाद-रोधी जांच के तहत लंदन में तीन अन्य ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
ये गिरफ्तारियां पहले पकड़े गए पांच लोगों से संबंधित नहीं हैं. तीनों अभी हिरासत में हैं और ऑपरेशन के सिलसिले में तीन अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी चल रही है.
ऑपरेशन की संवेदनशीलता के कारण पुलिस संदिग्ध साजिश के बारे में विस्तृत जानकारी देने से बच रही है.
2022 से अब तक ब्रिटिश अधिकारियों ने 20 से अधिक ऐसी साजिशों को नाकाम करने की बात कही है और स्वीडन स्थित एक आपराधिक नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाया है, जिसका कथित तौर पर ईरान से संबंध है. इस समूह पर यूरोप में इजरायली और यहूदी हितों को निशाना बनाने का आरोप है.
लंदन स्थित ईरानी दूतावास ने अभी तक गिरफ्तारियों के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही मीडिया के प्रश्नों का उत्तर दिया है.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
'साइकिल चलाओ-फिट बनाओ' अभियान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शुरू
Swami Avimukteshwaranand On Rahul Gandhi: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने का किया एलान, बोले- इनकी पूजा भी न कराई जाए
चौका, छक्का और फिर बोल्ड... युद्धवीर सिंह चरक का पलटवार झेल नहीं पाए सुनील नरेन, यूं खत्म हुई पारी
मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के परिवार में 500 सदस्य, शलभ मणि ने कहा- सेक्यूलर बने रहिए जब बारी न आए
राजनीति की बिसात पर अखिलेश यादव की चाल, छोटे मोहरों से बड़े दांव की तैयारी