Bhopal , 29 जुलाई . मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच Chief Minister मोहन यादव ने कहा है कि राज्य के ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस के क्रियाकलाप और कांग्रेस शासनकाल की चर्चा करते हुए हमला बोला और कहा कि विधायक ढाई लाख से ज्यादा वोटरों के बीच से निर्वाचित होकर आते हैं, इसलिए उन्हें अपनी मर्यादा के आधार पर फ्लोर और सदन के बाहर बोलना चाहिए.
कांग्रेस द्वारा बीते रोज गिरगिट के खिलौने के साथ प्रदर्शन और Tuesday को भैंस के आगे बीन बजाने पर तंज कसते हुए Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा रंग बदलती रही है. कांग्रेस के रंग बदलने के खेल को आजादी के बाद से देश, प्रदेश, और दुनिया ने देखा है. राज्य में कांग्रेस के शासनकाल में क्या स्थिति थी यह सभी ने देखी है- बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था क्या थी कांग्रेस के शासनकाल काल में.
Chief Minister यादव ने कांग्रेस के शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय सिंचाई का रकबा सिर्फ 7 लाख हेक्टेयर हुआ करता था, आज 55 लाख हेक्टेयर हो गया है. कांग्रेस शासन में 11,000 रुपए प्रति व्यक्ति आय हुआ करती थी, आज 1 लाख 52,000 रुपए है. कांग्रेस इन सब बातों को देखकर विचार करे.
उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस अलग-अलग समाज को भड़काने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना का पक्ष लिया और कहा कि यह तय समय सीमा में होगी, जबकि कांग्रेस ने ही इसको पूर्व में बंद कराया था.
राज्य में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही सियासत पर Chief Minister ने कहा, कांग्रेस की कमजोरी के कारण और लचर नियम के आधार पर ओबीसी को लाभ नहीं मिला. कांग्रेस झूठ बोलती है. हम 27 प्रतिशत आरक्षण निश्चित रूप से देने वाले हैं और हमने कई विभाग के अंदर दे दिया है. जहां तक मामला न्यायालय में है, अपनी बात न्यायालय के समक्ष रखेंगे और 27 प्रतिशत की बात करेंगे. सामान्य वर्ग को भी आरक्षण देंगे. ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित है. जल्द ही इस वर्ग को लाभ मिले, यह प्रयास होगा.
–
एसएनपी/एएस
The post मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा : मोहन यादव appeared first on indias news.
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
जिसे मां की तरहˈ माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
आज का कुंभ राशिफल, 30 जुलाई 2025 : व्यापार में होंगे बदलाव, संतान से मिलेगा कोई शुभ समाचार
मॉर्निंग की ताजा खबर, 30 जुलाई: ... ऑपरेशन महादेव से पहलगाम का बदला, दुश्मनों के लिए आ रहा 'प्रलय', मशहूर अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई का निधन, पढ़ें हर बड़े अपडेट्स
मुगलो को पानी पीˈ पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग