jaipur, 2 सितंबर . देश में भारत में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स ऐक्ट, 2025 1 सितंबर से लागू हो गया है. राजस्थान के उपChief Minister प्रेम चंद बैरवा ने सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया, उन्होंने कहा कि अब देश में अवैध घुसपैठियों पर शिकंजा कसने में आसानी होगी.
उपChief Minister प्रेम चंद बैरवा ने से बातचीत के दौरान कहा कि पहले हमारे राज्य में कई लोग अवैध रूप से रहते थे. हाल के दिनों में ऐसे कई लोगों को हटाया गया, लेकिन इसके लिए हमें अनुमति लेनी पड़ती थी. हालांकि, अब जब यह अधिनियम पारित हो गया है, तो हमारे लिए यह बहुत आसान हो जाएगा.
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने धर्मांतरण कानून को लेकर कहा कि राजस्थान में धर्मांतरण कानून की सख्त आवश्यकता थी, जिस तरह से राजस्थान में धर्मांतरण के केस बढ़े और धर्मांतरण करने वालों की संख्या बढ़ी, उसके बाद इस कानून को लाना जरूरी था. यह कानूं सख्त है और इस कानून में सख्त दंडात्मक प्रक्रियाएं हैं.
एसआईआर की आपत्तियों को लेकर Supreme court ने समय सीमा बढ़ाने को लेकर विपक्ष को मना किया है. उसको लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा जब Supreme court ने ही आपत्तियां की समय सीमा बढ़ाने से मना कर दिया तो Supreme court से बड़ा तो कोई हो ही नहीं सकता. विपक्ष के लोगों को देश के विकास में भागीदारी को लेकर बात करनी चाहिए. जबकि वह जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.
प्रेम चंद बैरवा ने Prime Minister Narendra Modi के जन्म दिवस पर होने वाले सेवा पखवाड़े वाले कार्यक्रम को लेकर कहा कि Prime Minister मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों में गिना जाता है. इसीलिए हम अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आमजन के साथ मिलकर अलग-अलग कार्यों को करते हैं और इस बार भी हमने इसकी प्लानिंग कर ली है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
PNC Infratech के शेयर बुधवार को रहेंगे सुर्खियों में; कंपनी के झोली में गिरा ₹297 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
लड़की` ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब
आज का मकर राशिफल, 3 सितंबर 2025 : परिवार में नए मेहमान के आगमन से खुशियों से भरपूर रहेगा दिन
जब` महिला करे ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात
शादी` करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने