गुवाहाटी, 11 अक्टूबर . न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. सोफी ने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ Friday को खेले गए मुकाबले में किया. इस मैच में सोफी ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 63 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 100 रन से जीत दर्ज की.
बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेली गई इस पारी के साथ सोफी ने महिला वनडे विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आइए, उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं.
सोफी डिवाइन : न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने साल 2009 से अब तक 28 मुकाबलों में 38.70 की औसत के साथ कुल 929 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 छक्के और 94 चौके देखने को मिले. सोफी वनडे विश्व कप में 3 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुकी हैं.
डिएंड्रा डॉटिन : साल 2009 से 2022 तक वेस्टइंडीज की इस बल्लेबाज ने 29 मुकाबले खेले, जिसमें 26.59 की औसत के साथ 718 रन बनाए. इस दौरान डॉटिन ने 22 छक्के और 91 चौके जमाए. वह विश्व कप में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुकी हैं.
हरमनप्रीत कौर : India की इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2009 से अब तक वनडे विश्व कप में कुल 29 मुकाबले खेले, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 925 रन अपने नाम किए. इस दौरान कौर ने 20 छक्के और 84 चौके लगाए.
लिजेली ली : साउथ अफ्रीका की इस खिलाड़ी ने साल 2017 से 2022 के बीच 14 विश्व कप मुकाबले खेले, जिसमें 26.92 की औसत के साथ 350 रन जोड़े. इस दौरान ली के बल्ले से 12 छक्के और 43 चौके निकले.
क्लो-लेस्ली ट्रायोन : साल 2013 से अब तक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 21 विश्व कप मुकाबलों में 18.12 की औसत के साथ 290 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 21 चौके देखने को मिले.
–
आरएसजी
You may also like
SM Trends: 11 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
आईपीएल की तर्ज पर असम प्रीमियर लीग की होगी शुरुआत
वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ें उत्तराखंड के 840 विद्यालय, मुख्यमंत्री बोले- वर्चुअल प्लेटफॉर्म से खुल रहे हैं संभावनाओं के द्वार
अनंतनाग में बर्फ़ीले तूफ़ान में शहीद हुए बंगाल के दो जवान, ममता बनर्जी ने जताया शोक
फोटो में 3 अन्तर ढूंढ़ने के लिए चाहिए जग्गा जासूस जैसी निगाह, पलक झपकने से पहले ढूंढ़ पाएंगे आप