नोएडा, 2 सितंबर . जनपद गौतमबुद्धनगर में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार बरसात के कारण जिले में जलभराव और अन्य खतरों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए Wednesday , 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
जारी आदेश के अनुसार जनपद में संचालित परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएससी से संबद्ध निजी शिक्षण संस्थानों एवं मदरसों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी. यह निर्णय भारी वर्षा के चलते संभावित जोखिम और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षक व समस्त स्टाफ को समय पर विद्यालय पहुंचना होगा. शिक्षकों को विभागीय कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.
लगातार बारिश से नोएडा के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रमुख सड़कों और कॉलोनियों में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे यातायात और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चों को सुरक्षित घर पर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें.
गौरतलब है कि बीते 24 घंटों से जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है. इस कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
पीएम मोदी के साथ जयशंकर के चीन नहीं जाने पर हो रही है ऐसी चर्चा
राशन कार्ड पर डीलरों की धोखाधड़ी! ई-केवाईसी के बहाने लोगों से छीना उनका हक
General Knowledge- भारत के इस राज्य में होती हैं सबसे ज्यादा गन्ने की फसल, जानिए कौनसा हैं ये राज्य
Explainer: Google की जासूसी से बचें! ये सर्च इंजन रखते हैं आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल
General Knowledge- भारत के इस राज्य में होती हैं सबसे ज्यादा दालों का उत्पादन