Mumbai , 28 अगस्त . टीवी सीरियल ‘इत्ती सी खुशी’ दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर के किरदार का नाम अन्विता दिवेकर है. सीरियल की कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती है. अन्विता के कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है और वो इसे बड़ी गंभीरता से निभाती भी है.
सीरियल में अभिनेता ऋषि सक्सेना भी संजय की भूमिका निभा रहे हैं. वो अन्विता के बचपन के दोस्त हैं और मन ही मन उन्हें पसंद करते हैं. इस सीरियल की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार अनुभव ऋषि सक्सेना ने शेयर किया है.
शूटिंग के दौरान सुंबुल ने उन्हें पंच जड़ा, जिसे ऋषि ने हल्के में लिया था, पर वो उन पर भारी पड़ गया. दरअसल, शॉट्स के बीच सुंबुल मस्ती के लिए पंच मारने की नकल कर रही थी, तो ऋषि ने उन्हें मजाक में उन पर एक ट्राई करने को कहा. पहले नहीं, पर दूसरी बार में सुंबुल ने उन्हें एक मुक्का जड़ दिया जो बहुत शक्तिशाली था.
उस पल को याद करते हुए ऋषि ने कहा, “सच कहूं तो, वह काफी जोरदार मुक्का था, तभी सुंबुल ने खुलासा किया कि उसे बॉक्सिंग पसंद है. मुझे लगता है कि मैंने उसके पंच के प्रभाव को कम करके आंका था.”
ऋषि ने ये भी कहा कि सेट पर वो ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काफी ऊर्जावान और संतुलित रहती है. उसकी ये बात उन्हें प्रभावित करती है. किरदार में वो शांत और संयमित नजर आती है और रियल लाइफ में काफी शरारती और मजेदार.
ऋषि सक्सेना इस सीरियल में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. वो अन्विता को चाहता है और उसे पाने के लिए छोटी-मोटी कोशिश भी करता रहता है. दोनों के बीच रोमांस होने की संभावना है, इससे सीरियल में नया ट्विस्ट आ सकता है. दोनों को सीरियल में फैंस काफी पसंद करते हैं.
ऋषि ने ये भी बताया कि ऑफस्क्रीन भी सुंबुल और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है. वो सेट पर एक दूसरे से मस्ती-मजाक करते रहते हैं.
‘इत्ती सी खुशी’ सीरियल सोनी सब पर Monday से Saturday रात 9 बजे प्रसारित होता है.
–
जेपी/केआर
You may also like
Crime News: प्रयागराज में दादा ने दी 17 साल के पोते की बली, गर्दन अलग, हाथ पैर अलग, साड़ी में लिपटा नाले में मिला शव
Government Job: राजस्थान में एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर के पांच सौ पदों पर निकली भर्ती, ये अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
प्रधानमंत्री माेदी के खिलाफ अशाेभनीय भाषा के प्रयाेग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कांग्रेस पर बिफरे
प्रयागराज: अज्ञात वाहन की टक्कर से क्लीनिक संचालक की मौत
उत्तर प्रदेश से ही है भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र : योगी आदित्यनाथ