Mumbai , 29 जुलाई . फिल्ममेकर आदित्य धर इन दिनों अभिनेता संजय के साथ ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में सेट से बीटीएस तस्वीर पोस्ट की.
संजय को उनके 66वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए निर्देशक ने अभिनेता के साथ तस्वीर पोस्ट की. इसमें ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फेम अभिनेता निर्देशक आदित्य धर के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं, जबकि आदित्य खुशी से मुस्कुरा रहे हैं.
आदित्य ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू द वन एंड ओनली बाबा. धुरंधर में आपने जो काम किया है, उसे दुनिया के सामने दिखाने का अब इंतजार नहीं हो रहा है. मैं शुक्रगुजार हूं कि आप मेरी जिंदगी का हिस्सा बने. लव यू सर. चियर्स.”
एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जबकि, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.
फिल्म के बारे में बात करते हुए अर्जुन रामपाल ने कहा कि ‘धुरंधर’ वैसी कोई भी फिल्म नहीं है, जैसी उन्होंने पहले देखी हो.
अर्जुन ने कहा, “फिल्म को बनाने से पहले मेकर्स ने काफी रिसर्च किया है. इसे बेहद अलग अंदाज में बनाया गया है. फिल्म की टीम ने अपने-अपने काम में पूरी मेहनत की है. फिल्म के फर्स्ट लुक को मिल रही प्रतिक्रिया को देखने के बाद मैंने निर्देशक आदित्य धर को गले लगा लिया.”
फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के बीच एक सीक्रेट मिशन से प्रेरित बताई जा रही है. इसमें एक सीक्रेट मिशन के तहत पाकिस्तान के खूंखार आतंकी के खात्मे का तानाबाना दिखाया जाएगा.
जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एनएस/एबीएम
The post ‘धुरंधर’ के सेट से संजय दत्त के जन्मदिन पर आदित्य धर का खास तोहफा appeared first on indias news.
You may also like
Hair Care Tips- क्या आप बालों के झड़ने से परेशान, तो इस घरेलू नुस्खों को अपनाएं
Hair Care Tips- क्या आप चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान, ऐसे हटाएं
Personality Tricks- क्या अक्सर जीवन में लोगो को पहचानने गलती करते हैं, ऐसे करें मतलबी लोगों की पहचान
IND vs ENG 5th Test: ओवल स्टेडियम का इतिहास, रिकॉर्ड्स और टीम इंडिया का इससे कनेक्शन
साल में 1 बार लगाएं यह चीज चेहरे पर कभी नहीं आएंगे कील,मुहांसे और दाने और आपके दोस्त देखकर हैरान