Mumbai , 27 जुलाई . मशहूर अभिनय प्रशिक्षक किशोर नमित कपूर के अंधेरी पश्चिम स्थित एक्टिंग इंस्टीट्यूट में 43 लाख रुपए की आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस धोखाधड़ी का आरोप इंस्टिट्यूट के अकाउंटेंट और मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव पर लगा है, जो फरार है.
वर्सोवा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किशोर नमित कपूर, जिनके छात्रों में ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान और अल्लू अर्जुन जैसे सितारे शामिल हैं, ने प्रवीण पर उनके विश्वास को तोड़ने और संस्थान व उनके निजी खातों से 43 लाख रुपए निकालने का आरोप लगाया है.
70 वर्षीय कपूर पिछले 25 वर्षों से मालाड पश्चिम के युगधर्म टॉवर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने अंधेरी में किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की, जहां चार बैच में 35-40 छात्र एक्टिंग के साथ डांस सीखते हैं. प्रवीण श्रीवास्तव को साल 2016 से इंस्टीट्यूट के वित्तीय मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. शुरू में उनका काम संतोषजनक था, लेकिन 2023 में एक नया बैच शुरू होने पर विज्ञापन न होने से कपूर को शक हुआ. जांच में पता चला कि प्रवीण ने विज्ञापन एजेंसियों को भुगतान नहीं किया था.
संस्थान की आंतरिक जांच में खुलासा हुआ कि प्रवीण ने कंप्यूटर से सभी वित्तीय फाइलें डिलीट कर दी थीं. बैंक खातों की जांच से पता चला कि उसने न केवल संस्थान के खाते से बल्कि कपूर और उनकी पत्नी के निजी खातों से भी पैसे ट्रांसफर किए.
कपूर के अनुसार, प्रवीण ने सभी वित्तीय लेन-देन छिपाए, दस्तावेज नष्ट किए, और सितंबर 2023 से बिना सूचना के गायब है.
कपूर ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. वर्सोवा पुलिस ने आरोपी प्रवीण श्रीवास्तव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 408 और 420 के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया है.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और बैंक खातों की जांच कर रही है. इस जानकारी के सामने आने के बाद किशोर कपूर ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले में आगे की जांच और आरोपी की तलाश कर रही है.
–
एमटी/केआर
The post किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट में 43 लाख की धोखाधड़ी, अकाउंटेंट फरार appeared first on indias news.
You may also like
पहली मुलाकात मेंˈ ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
सुहागरात मनाने कमरेˈ में घुसी दुल्हन, सुबह दुल्हन फुट फुट कर रोने लगी, दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
चेन्नई में महिला के कपड़े बदलते समय पति ने बनाया वीडियो, पत्नी ने किया गिरफ्तार
गरुड़ पुराण केˈ तहत 36 नरक! हर एक पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…
एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, चार प्रमुख खिलाड़ी बाहर