Bhopal , 26 सितंबर . Madhya Pradesh कांग्रेस के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. पचमढ़ी में चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे.
इस शिविर को लेकर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह सत्ता के भूखे हैं और सत्ता हासिल करने के लिए देश में आग तक लगाना चाहते हैं.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह महात्मा गांधी का India नहीं बनाना चाहते. वे इस India में बापू का रामराज्य नहीं लाना चाहते. बल्कि, जैसे आजादी के समय जिन्ना सत्ता के भूखे थे और India के विभाजन का कारण बने, वैसे ही आज राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह सत्ता के भूखे हो गए हैं. सत्ता हासिल करने के लिए ये लोग हिंदुस्तान में आग लगाना चाहते हैं. ये बापू के शांति के टापू को आग में तब्दील करना चाहते हैं.
उन्होंने शिविर का जिक्र करते हुए कहा कि इसी कारण राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह अपने social media पोस्ट के माध्यम से नेपाल की हिंसा का जिक्र करते हैं, कभी बांग्लादेश का उदाहरण देते हैं.
शर्मा ने आरोप लगाया कि ये लोग हिंदुस्तान के लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं. इस शिविर में भी ये Pakistan और नेपाल की हिंसा के बारे में बताएंगे. कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर से हमें कोई उम्मीद नहीं है.
भाजपा नेता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी युवा पीढ़ी को बताएं कि बापू ने कैसे अंग्रेजों से आजादी पाई थी. राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह, जो सत्ता के भूखे हैं, वे शिविर में क्या बताएंगे? जो लोग राम मंदिर का दर्शन तक नहीं करने गए, वे India में रामराज्य की बात कैसे कर सकते हैं?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए क्योंकि ये लोग सत्ता के लिए विध्वंस भी करने के लिए तैयार हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी