Mumbai , 6 सितंबर . बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धमाल-4’ साल 2026 की ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स ने फैंस को खास अंदाज में ये जानकारी दी.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट के जरिए शूटिंग पूरी होने की घोषणा दी, जिसमें अखबार नुमा चित्र है और उस पर ‘धमाल टाइम्स’ और ‘ब्रेकिंग न्यूज’ लिखा हुआ है. अभिनेता ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “आज की ताजा खबर आपके लिए लेकर आ रहे हैं, वो गैंग जो अब जल्द ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग. ‘धमाल-4’ ईद 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
टी-सीरीज ने भी यह पोस्ट अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ये स्वाइप करते-करते आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच सकते हो, पर क्या करें? खबर ही ऐसी है, धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब मजेदार धमाल शुरू होगा! ईद 2026 में मिलते हैं!”
इसी के साथ ही अभिनेत्री ईशा गुप्ता, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और बाकी कलाकारों ने भी अपने social media हैंडल पर पोस्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पटकर और रवि किशन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म को टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक मिलकर कर रहे हैं.
धमाल फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने ही किया था. इस फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी जैसे सितारे थे. इसके बाद 2011 में डबल धमाल और फिर टोटल धमाल रिलीज हुई.
‘धमाल-4’ के साथ यह सीरीज एक बार फिर दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का डबल डोज देने के लिए तैयार है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
Ayushman Card होने` पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
बिग बॉस 19: अमाल मलिक ने अनु मलिक के परिवार में भावनात्मक दरार का किया खुलासा
मयनागुड़ी में तीन सप्ताह पुरानी चोरी का पर्दाफाश, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपित
यूक्रेन, एआई सम्मेलन और द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच बातचीत
जीएसटी की नई दरें किसानों के लिए वरदान साबित होंगी: शिवराज सिंह