रांची, 10 नवंबर . कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने Monday को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग झूठ बोलते हैं, ये लोग बिल्कुल भी भरोसे के लायक नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस प्रमुख यह दावा करते हैं कि उन्हें सत्ता का लोभ नहीं है तो सवाल है कि आखिर क्यों आप भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हैं?
उन्होंने से बातचीत में कहा कि आरएसएस के लोग भरोसे के लायक नहीं बचे हैं, इन लोगों पर भरोसा बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है. ये लोग दिन-रात भाजपा का प्रचार करते हैं. देश की Political स्थिति को योजनाबद्ध तरीके से अपने अनुकूल करने की कोशिश करते हैं. इन लोगों को हमेशा से ही सत्ता की चाहत थी और रहेगी.
उन्होंने कहा कि आरएसएस की आज की तारीख में देशभर में चर्चा हो रही है. मुझे लगता है कि आरएसएस प्रमुख को स्थिति साफ करने के साथ ही कार्रवाई करनी चाहिए. अफसोस इन्होंने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की, ये लोग सिर्फ फालतू की बातें करके लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. इन्हें देश या समाज हित से कोई लेना-देना नहीं है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के लोगों की मांग है कि आरएसएस पर बैन लगनी चाहिए. संघ को किसी समाज में भला कैसे स्वीकार किया जा सकता है? संघ ने सिर्फ देश में नफरत फैलाने का काम किया है. ऐसी स्थिति में ऐसे संगठन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर की तरफ से पूर्व उप Prime Minister लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खरिज नहीं किया जा सकता है कि लालकृष्ण आडवाणी का इस देश के निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है.
बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वरिष्ठ भाजपा नेता और India रत्न लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने लालकृष्ण आडवाणी पर शशि थरूर के बयान को उनका निजी मामला बताया है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

पीएम मोदी के भूटान दौरे पर अध्यात्म, व्यापार, विकास और विरासत की दिखेगी झलक

ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं, अब पुरुष भी हैं जोखिम में

8 माह में पावर सिस्टम स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना किया, वंदे भारत में सर्विस देने वाली कंपनी कर्ज़ मुक्त हुई

ऑनलाइन फॉर्म में की गई गलती को सुधारने का मौका दिया तो पंडोरा बॉक्स खुल जाएगा: हाईकोर्ट

भारत केˈ इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं﹒




