New Delhi, 13 सितंबर . पीएम Narendra Modi ने Saturday को मिजोरम के लोगों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने बैराबी-सैरांग रेल लाइन को हरी झंडी दिखाई. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस दिन को ‘पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक’ बताते हुए याद दिलाया कि कैसे रेलवे विकास के वादे लंबे समय से अधूरे रहे.
Prime Minister ने मिजोरम में जिस 51.38 किलोमीटर लंबे बैराबी–सैरांग रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, वह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. देश में रेलवे की शुरुआत को 172 से अधिक वर्ष हो चुके हैं. आइजोल अब औपचारिक रूप से भारत के रेलवे मानचित्र से जुड़ गया है. राज्य के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ.
Prime Minister ने इस दौरान तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनमें सैरांग-आनंद विहार (दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस (साप्ताहिक), कोलकाता-सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस (हफ्ते में तीन बार), और गुवाहाटी-सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस (दैनिक) शामिल हैं.
इसकी सराहना करते हुए किरेन रिजिजू ने साल 1990 की एक वीडियो क्लिप अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा की, जिसमें वीपी सिंह सरकार के तत्कालीन रेल मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस मणिपुर में रेलवे संपर्क बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. फर्नांडिस ने तब कहा था, “हमारी योजना मणिपुर तक रेलवे ले जाने की है और उस पर कुछ काम शुरू भी हो गया है. जहां तक रिजर्वेशन का सवाल है, मैंने यह मामला Chief Minister के सामने उठाया है और अपनी पहल पर, इंफाल में एक रिजर्वेशन ऑफिस खोलने पर सहमति जताई है.”
रिजिजू ने ‘एक्स’ पर इस क्लिप को साझा करते हुए लिखा, “आज पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन है. साल 1990 में रेल मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने मणिपुर के लिए रेलवे की बात की थी. उसके बाद, कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया. अब पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में रेलवे का परिदृश्य बदल दिया है.”
बैराबी-सैरांग ब्रॉडगेज परियोजना को 2008-2009 में स्वीकृति मिली थी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तहत यह परियोजना 8,213.72 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है. यह परियोजना केंद्र की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का अहम हिस्सा है. इस नीति का उद्देश्य आइजोल को असम के सिलचर और फिर उसे देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना है.
पीएम मोदी ने साल 2014 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी, जिसके बाद साल 2015 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ. करीब एक दशक काम के बाद आखिरकार इस परियोजना का उद्घाटन हुआ.
लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए, Prime Minister मोदी ने राष्ट्र के निर्माण में मिजोरम के योगदान को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “चाहे स्वतंत्रता संग्राम हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोग हमेशा आगे आकर योगदान देते रहे हैं. बलिदान और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिजो समाज के केंद्र में हैं.”
Prime Minister ने आगे कहा, “आज मिजोरम भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह देश के लिए, खासकर मिजोरम के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज से आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा. कुछ वर्ष पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज हम गर्व से इसे राष्ट्र की जनता को समर्पित कर रहे हैं.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
थमने का नाम नहीं ले रहा शुभमन गिल का बल्ला, वेस्टइंडीज पर बोला हल्ला... रोहित शर्मा का रिकॉर्ड मिट्टी में मिलाया
भारत के 'डॉन ब्रैडमैन', जिन्हें अपनी टीम में बतौर ओपनर शामिल करना चाहता था इंग्लैंड
अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा
Video: ट्रेन में खिड़की के पास बैठ मोबाइल यूज कर रही थी महिला, तभी पुलिस वाले ने आकर कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हो गया वायरल
Uttarakhand Government Cancels Graduate-Level Exam Amid Paper Leak Concerns