New Delhi, 11 अक्टूबर . 8 अक्टूबर को New Delhi में लैक्मे फैशन वीक 2025 शुरू हुआ था. इस साल इस शो के 25 साल पूरे हो रहे हैं. इसमें दुनियाभर से आए डिजाइनर्स हिस्सा ले रहे हैं. यहां Bollywood स्टार्स भी रैंप पर वॉक करते दिख रहे हैं.
हाल ही में वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ में नजर आई Actress साहेर बंबा ने भी इस फैशन शो में हिस्सा लिया. लैक्मे फैशन वीक में वह डिजाइनर रिचा खेमका के लिए वॉक करती दिखाई दीं.
इस दौरान साहेर ने से हुई खास बातचीत में बताया कि उनके लिए फैशन का मतलब क्या है. यही नहीं, उन्होंने आर्यन खान और शाहरुख से जुड़ी कई बातें भी के माध्यम से दर्शकों के साथ साझा की.
साहेर बंबा ने से बात करते हुए कहा, “मैंने रिचा खेमका के लिए वॉक करने से पहले कुछ गहरी सांसे लीं, क्योंकि स्टेज पर वॉक करने से पहले आप थोड़ा नर्वस रहते हैं. मैं ट्रेंड्स फॉलो करने में काफी पीछे हूं. फैशन जितना कंफर्टेबल और सरल रहे, वही मैं फॉलो करती हूं.”
आर्यन खान के बारे में बात करते हुए साहेर ने कहा, “आर्यन खान बहुत शांत हैं और फनी भी हैं. वो सेट पर बहुत शरारत भी करते हैं. आर्यन के बारे में बहुत लोगों को पता नहीं है कि वो बहुत ही अच्छी मिमिक्री करते हैं. किसी भी एक्टर का नाम ले लो तो वह हूबहू उनकी तरह एक्टिंग करने लगते हैं.”
साहेर ने शाहरुख खान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “शाहरुख खान की बात करूं तो जितना भी मैंने उनके साथ वक्त बिताया वह बहुत ही स्पेशल है. एक बार हम उनके साथ पार्टी कर रहे थे, उनके सारे गानों पर डांस कर रहे थे. वह पल मेरे लिए यादगार रहा. वह बहुत ही विनम्र और भद्र इंसान हैं.”
अपने दिवाली प्लान के बारे में बात करते हुए साहेर ने कहा कि उनका दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान है. वह कई Bollywood दिवाली पार्टी में भी जाएंगी. साथ ही, वह दिवाली के लिए शिमला भी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह इस त्योहार को अपने परिवार के साथ भी सेलिब्रेट करने अपने होमटाउन जाएंगी.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
ये गेंदबाजी नहीं जादूगरी है... कुलदीप यादव ये क्या कर दिया, गेंद कहां पड़ी कहां निकली? बल्लेबाज सिर हिलाता रह गया
देहरादून में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी तेज, कई दवाएं की सील
उत्तरकाशी का झाला गांव बनेगा स्वच्छता का मॉडल गांव
बिहार STET 2025: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 14 अक्टूबर से
कांग्रेस प्रदेश ने प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर जताई