New Delhi, 28 अक्टूबर . दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया.
उन्होंने से विशेष बातचीत में कहा कि पिछले सात-आठ महीनों में दिल्ली Government (केंद्र के नेतृत्व में) और एमसीडी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा दिल्ली की सभी 12 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी.
खंडेलवाल ने आगे कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य विजय प्राप्ति है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता पूरी मेहनत और समर्पण के साथ जनता तक पहुंच रहे हैं. इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को भारी जनसमर्थन देगी, इसमें किसी प्रकार का किंतु-परंतु नहीं है.
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि छठ पूजा के समापन के बाद घाटों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं और Government दोनों की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में भाजपा के सभी मंत्री, सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारी मिलकर सफाई अभियान में जुटे हुए हैं ताकि छठ महापर्व के बाद शहर को स्वच्छ बनाया जा सके.
खंडेलवाल ने कहा, “जिम्मेदारी हमारी पार्टी और हमारी Government की है, इसीलिए आज दिल्ली में सभी मंत्री, सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारी जैसा कि आप देख सकते हैं सफाई में लगे हुए हैं. छठ पूजा के बाद आवश्यक सफाई पूरी करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि शाम तक सफाई पूरी कर घाटों और पूजा स्थलों को पहले जैसी स्वच्छ स्थिति में लेकर आएं.”
उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल स्वच्छता का संदेश देता है, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी मजबूत करता है. BJP MP ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के ‘स्वच्छ India मिशन’ के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता लगातार ऐसे जन-आंदोलनों को गति दे रहे हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

हसनपुर टांडा के बच्चों ने लखनऊ विश्वविद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर श्रमदान कर सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण

सीआरपीएफ कैंप पर हमले के आरोपितों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, फांसी की सजा रद्द

श्रेयस अय्यर के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर

बीडा में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का होगा विकास: मुख्यमंत्री योगी




