Lucknow, 29 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है. भदोही (संत रविदास नगर) को उसका अपना विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है. Government ने काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर को अपग्रेड कर ‘काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही’ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में राज्य Government ने उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अंतर्गत राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 के प्रख्यापन का प्रावधान किया गया है. प्रस्तावित संशोधन के तहत अधिनियम की धारा-4, धारा-50, धारा-52 और अनुसूची में आवश्यक परिवर्तन किए जाएंगे, जिससे विश्वविद्यालय का औपचारिक गठन संभव हो सकेगा.
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ की Government का लक्ष्य है कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के युवाओं को अपने ही जनपद में उच्च शिक्षा का अवसर मिले. इससे विद्यार्थियों को महानगरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर शिक्षा, रोजगार और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी.
उन्होंने बताया कि काशी नरेश विश्वविद्यालय की स्थापना से पूर्वांचल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए आयाम खुलेंगे. यह विश्वविद्यालय न केवल स्थानीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान करेगा. योगी Government राज्यभर में गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुख और सुलभ उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, कॉलेजों को स्वायत्तता देने और अनुसंधान-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहन देने जैसे कदमों से उत्तर प्रदेश अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बना रहा है.
योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि काशी नरेश विश्वविद्यालय की स्थापना न सिर्फ भदोही के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात होगी, बल्कि यह निर्णय Chief Minister योगी आदित्यनाथ की उस दूरदर्शी सोच का प्रतीक है, जिसमें शिक्षा को सामाजिक और आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार बनाया गया है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like

छह वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली मां और प्रेमी गिरफ्तार

गोवंश की खाल, हड्डी का कारोबार करने वाले चार हिरासत में

जबलपुरः खवासा के पास शहर के तीन युवा व्यवसायों की सड़क हादसे में मौत

Motorola Edge 70 के नए प्रेस रेंडर्स और EU एनर्जी लेबल लीक, लॉन्च से पहले फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलकर राख हुई काशी की रहस्यमयी कथा




