New Delhi, 19 सितंबर . आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार भारत-तिब्बत सीमा Police (आईटीबीपी) के महानिदेशक (डीजी) बनाए गए. उनके साथ ही आईपीएस प्रवीर रंजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक बने. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक ज्ञापन जारी किया है. गृह मंत्रालय ने प्रवीण कुमार और प्रवीर रंजन के नामों के प्रस्ताव को भेजा था, जिसे मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है.
आईपीएस प्रवीण कुमार वर्तमान में विशेष निदेशक, आईबी के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें भारत-तिब्बत सीमा Police के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रवीण कुमार पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 सितंबर 2030 तक, अर्थात उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेशों तक आईटीबीपी के डीजी पद पर बने रहेंगे. यह नियुक्ति राहुल रसगोत्रा के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने पर की गई है.
प्रवीर रंजन वर्तमान में विशेष महानिदेशक, सीआईएसएफ के रूप में कार्यरत हैं. अब वे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं. प्रवीर रंजन पदभार ग्रहण करने की तिथि से 31 जुलाई 2029 तक, अर्थात उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, इस पद पर बने रहेंगे. राजविंदर सिंह भट्टी के 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने पर प्रवीर रंजन डीजी बनाए गए.
–
डीकेपी/
You may also like
गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत
केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, स्वास्थ्य की दी शुभकामनाएं
रोहित शर्मा की तो गई, पर सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी से खतरा टला? अजीत अगरकर के इस बयान से समझिए
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से नौ बच्चों की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
कफ सिरप में विषैले रसायन की पहचान, बच्चों की मौत की जांच जारी