चेन्नई, 9 जुलाई . निर्देशक रविकांत पेरेपु की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बैडएस’ के निर्माताओं ने बुधवार को इसका पहला पोस्टर जारी किया. इस फिल्म में तेलेगु स्टार सिद्धू जोनलगड्डा मुख्य भूमिका में हैं.
प्रोडक्शन हाउस सितारा एंटरटेनमेंट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, ” आपने हीरो देखें होगे और विलेन भी, लेकिन यह शख्स इन दोनों में फिट नहीं बैठता. स्टारबॉय के लिए रास्ता दीजिए सिद्धू बैडएस के रूप में. इस बार कोई रहम नहीं, वह स्क्रीन पर धमाल पर मचाने आ रहे हैं.
पोस्टर मे अभिनेता सिद्धू जोनालागड्डा एक टेलीविजन न्यूज़ चैनल के कैमरे के पास खड़े होकर सिगरेट जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.
निर्माता नागा वामसी ने अपनी बात रखते हुए कहा, “बैडएस एक स्टेटमेंट देने आ रहे हैं. हमारे स्टारबॉय सिद्धू एक नए अवतार में. 2026 में बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले हैं. रविकांत पेरेपु द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण साई सौजन्या, सितारा एंटरटेनमेंट्स, फॉर्च्यून4 सिनेमा, श्रीकारास्टूडियो ने किया है.”
निर्माताओं द्वारा फिल्म में अभिनेता का पहला लुक जारी करने से पहले ही फिल्म की टैगलाइन ने प्रशंसकों और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीचा.
फिल्म की टैगलाइन, “अगर बीच वाली उंगली मर्द होती.” हालांकि फिल्म की कहानी पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सिद्धू इस फिल्म में एक अभिनेता की भूमिका निभाते नजर आएंगे और फिल्म की कहानी इंडस्ट्री के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के इर्द-गिर्द घूमेगी.
सितारा एंटरटेनमेंट की मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘बैडएस’ को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह देखने को मिला.
सिद्दू जोन्नालागड्डा के लिए, निर्देशक रविकांत पेरेपू की फिल्म ‘बैडएस’ और निर्देशक नीरज कोना के साथ आने वाली फिल्म ‘तेलुसु कदा’ की सफलता बहुत मायने रखती है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘जैक’ सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
–
एनएस/एएस
The post निर्देशक रविकांत पेरेपु की फिल्म ‘बैडएस’ का नया पोस्टर जारी first appeared on indias news.
You may also like
बड़ा विमान हादसा टला! पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से बचीं 175 जिंदगी, जानिए मामला
बच्ची के संथारा मामले में हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस
ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ओडिशा में बंगाल के 444 प्रवासी मजदूरों की हिरासत पर महुआ मोइत्रा बोलीं– अगर बंगाली पर्यटक ओडिशा जाना बंद कर दें तो क्या होगा?
बिहार काे नहीं बनने देंगे बंगाल,घुसपैठियों को वोटर बनाने की हाे रही साजिश : ऋतुराज सिन्हा