मैनचेस्टर, 23 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी टेस्ट से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है. उन्हें इंजर्ड आकाश दीप की जगह टीम में शामिल किया गया है. डेब्यू का मौका मिलने पर अंशुल काफी उत्साहित हैं.
अंशुल कंबोज को टेस्ट कैप पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने दिया.
24 साल के कंबोज ने कहा कि यह एक अवास्तविक एहसास है. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं बस जितना हो सके, उतना बेहतर करने की कोशिश करूंगा.
कंबोज अपने होम टाउन करनाल में ड्यूक्स गेंद से इस उम्मीद में अभ्यास कर रहे थे कि अगर इंग्लैंड में कोई गेंदबाज इंजर्ड हुआ तो उन्हें मौका मिल सकता है. ऐसा ही हुआ. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए और उनकी जगह पर कंबोज को मौका दिया गया. कंबोज टेस्ट में डेब्यू करने वाले भारत के 318वें खिलाड़ी बने.
अंशुल कंबोज ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पहली बार चयनकर्ताओं और फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. केरल के खिलाफ रणजी मैच में हरियाणा के लिए खेलते हुए एक पारी में उन्होंने सभी 10 विकेट लिए थे. यह एक असाधारण उपलब्धि है.
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद से अंशुल कंबोज के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर ही गया है. अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में, वह 79 विकेट ले चुके हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय ए टीम इंग्लैंड दौरे पर थी, जहां उसे दो चार दिवसीय मैच खेलने थे. कंबोज ए टीम का हिस्सा थे. नॉर्थम्प्टन में चार दिवसीय मैच में, उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए और दूसरी पारी में 51 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस तरह उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धैर्य और नियंत्रण दिखाया.
–
पीएके/एबीएम
The post जितना हो सके बेहतर करने की कोशिश करूंगा, टेस्ट डेब्यू पर बोले अंशुल कंबोज appeared first on indias news.
You may also like
कहते रह गए केएल राहुल, रविंद्र जडेजा ने नहीं मानी बात, दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा!
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बडा बांध... चीन ने चली चाल, भारत दिखाए चतुराई
बेंगलुरु भगदड़ केस में बढ़ेगी RCB की मुश्किलें, कर्नाटक सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर शुरू की कानूनी कार्रवाई
मॉर्निंग की ताजा खबर, 25 जुलाई: एशिया के 2 देशों में जंग! क्रिकेटर पर रेप केस, एयर इंडिया ने फिर तोड़े नियम... पढ़ें अपडेट्स
हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में 20 दिन में 99 संदिग्ध पकड़े, 43 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान