Mumbai , 8 अगस्त . ‘1920’, ‘डेंजरस इश्क’, ‘वजह तुम हो’, ‘फिर’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता रजनीश दुग्गल ने बताया कि वे इस बार रक्षा बंधन का त्योहार कैसे मनाने जा रहे हैं.
अभिनेता ने से बातचीत में रक्षाबंधन का प्लान साझा करते हुए बताया कि इस साल हम अपने घर पर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे हैं, क्योंकि लंबे समय बाद हम सभी एक-दूसरे से मुखातिब होने जा रहे हैं.
इस बीच, अभिनेता ने यह भी बताया कि वो बचपन में कैसे राखी मनाते थे. उन्होंने बताया कि उन दिनों कभी-भी दिखावे या बड़ी पार्टी जैसी चीजों को तवज्जो नहीं दी जाती थी, बल्कि परंपरा के असली भाव को सम्मान दिया जाता था.
उन्होंने कहा, “मेरे लिए राखी ऐसा त्योहार है जो सीधा मुझे बचपन में ले जाता है. उन दिनों हम सब घर पर मिलते थे. चाची और दादी भी आती थीं और बैठकर बातें किया करती थीं.”
उन्होंने कहा कि जब उनकी सभी मौसी और उनके बच्चे राखी के दिन घर पर इकट्ठा होते थे, तो पूरा घर एक अलग ही ऊर्जा से भर जाता था.
‘वजह तुम हो’ फेम अभिनेता ने बताया, “जब तक बड़े लोग अपनी राखी की रस्में पूरी करते थे, तब तक हम सभी बच्चे पूरे घर या बगीचे में खेला करते थे. फिर धीरे-धीरे सभी बच्चे अंदर आते थे और अपनी राखियां बंधवाते थे.”
हालांकि, रजनीश की कोई सगी बहन नहीं है, लेकिन उन्होंने बताया कि उनके और उनके भाई की कलाई हमेशा राखियों से भरी रहती थी और इसका कारण थीं उनकी कजिन बहनें, जो उन्हें बहुत प्यार करती हैं.
उन्होंने कहा, “वहां हमारे लिए दो और बहनें होती थीं, जो राखी बांधने का इंतजार करती थीं. मम्मी को भी मामा जी को राखी बांधनी होती थी, और हां, वही जगह थी जहां हम जाकर तब की लोकप्रिय रेसलिंग देखते और खेलते थे.”
रजनीश ने यह भी बताया कि समय के साथ रक्षाबंधन का उत्सव बदल गया है. अब उनकी ज्यादातर चचेरी बहनें अलग-अलग शहरों में रहती हैं, इसलिए राखी अब डाक से आती है. लेकिन, Mumbai में रहने वाली उनकी एक बहन अब भी सभी राखियों को उनकी कलाई पर बांधती है, जिससे बचपन की यादें जीवित रहती हैं.
रजनीश ने मजाक में कहा कि उनकी बहन को राखी बांधने के एवज में उनसे तोहफा भी मिलता है. अगर तोहफे की बात करें, तो पहले भाई लोग बहनों को नकदी के लिफाफे देते थे, जबकि बहनें सोच-समझकर चुने हुए तोहफे लाती थीं.
वहीं, इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा और रजनीश भी अपने परिवार के साथ इस खास पल को संजोने के लिए तैयार हैं.
–
एनएस/एएस
The post रजनीश दुग्गल ने साझा की रक्षाबंधन की यादें, बताया इस साल कैसे करेंगे सेलिब्रेट appeared first on indias news.
You may also like
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए याˈ नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
सुबह खाली पेट खा लें 2 कालीˈ मिर्च फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
अब बहू की घर में नहीं चलेगीˈ मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर केˈ इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
गेहूँ के ज्वारे का रस: स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी उपाय