मुंबई, 7 मई भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट खुले. सुबह 9:20 पर सेंसेक्स 40 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,600 और निफ्टी 4.35 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,375 पर था.
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 136 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,572 पर था. हालांकि, स्मॉलकैप इंडेक्स 69 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,125 पर था.
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और पीएसई सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. आईटी, फार्मा, एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई.
पीएल कैपिटल के एडवाइजरी प्रमुख विक्रम कसात ने कहा कि निफ्टी ने हाल ही में 24,589 का हाई बनाया है और 24,198 का लो छुआ है. अगर निफ्टी 24,198 के नीचे जाता है तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है.
बाजार का व्यापक रुझान नकारात्मक बना हुआ है. 539 शेयर हरे निशान में और 1,122 शेयर लाल निशान में थे.
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे. एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचयूएल, टीसीएस, टाइटन, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.
ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. शंघाई, टोक्यो, सोल और हांगकांग और जकार्ता के बाजार हरे निशान में हैं. वहीं, टोक्यो के शेयर बाजार सपाट बने हुए हैं. अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. डाओ में एक प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी.
कसात ने आगे कहा कि अतिरिक्त नई टैरिफ योजनाओं के कारण अमेरिकी निवेशक डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड नीति को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, जिसके कारण अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान जियो फाइबर कर्मचारी पर गिरी पाइपलाइन, मौत
पीथमपुर औद्याेगिक क्षेत्र में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Gold And Silver Price: सोना-चांदी खरीदने वाले हैं?, यहां पहले आज का रेट पढ़ लीजिए
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान क इस जिले में होगी सबसे लम्बी मॉक ड्रिल, 4 घंटे तक होगा अभ्यास
ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार चार लोग घायल