New Delhi, 3 नवंबर . दिल्ली में सैकड़ों मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने Monday को Government के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और कोंडली विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कालकाजी के गोविंदपुरी स्थित मोहल्ला क्लीनिक के बाहर एकत्र हुए और Government के खिलाफ नारेबाजी की.
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि Government दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है. इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “Government ने सब बेड़ा गर्क कर दिया है. दिल्ली के लोग अपना ध्यान रखें, ये Government आपके लिए कुछ नहीं करने वाली है.”
प्रदर्शन के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि Government ने अब तक 200 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए हैं और आने वाले दिनों में दर्जनों और क्लीनिक बंद करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक गरीबों के लिए जीवनरेखा हैं, जहां हर दिन सैकड़ों मरीज मुफ्त इलाज, दवाएं और टेस्ट की सुविधा पाते थे. अब इन क्लीनिकों के बंद होने से गरीबों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में हजारों रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि आम आदमी का इलाज अब महंगा हो जाएगा, जबकि नेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.” उन्होंने यह भी कहा कि Government अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाए गए ब्राउनफील्ड, ग्रीनफील्ड और आईसीयू अस्पतालों को भी निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है.
इस मौके पर विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में 121 मोहल्ला क्लीनिकों पर ताले लगने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि छह महीने पहले Government ने स्टाफ को नौकरी से न निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब न केवल क्लीनिक बंद कर दिए गए बल्कि कर्मचारियों को भी हटा दिया गया. कुलदीप कुमार ने कहा कि Government दिल्ली की जनता से बदला ले रही है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

रोहित आर्या से बात करने से किया था इनकार, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री दीपक केसरकर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

16ˈ साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक﹒

डॉक्टरˈ भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से﹒

बेटी ने मजे-मजे में मां को बोला- Bro, फिर मम्मी ने देने चालू किए ऐसे रिप्लाई कि वॉट्सऐप चैट्स हो गई वायरल

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒




