बीजिंग, 16 जुलाई . चीन की राजधानी पेइचिंग में तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला एक्सपो (सीआईएससीई) उद्घाटित हुआ, जो 20 जुलाई तक चलेगा. वर्तमान एक्सपो का विषय साझा भविष्य के लिए दुनिया को जोड़ना है.
उद्घाटन समारोह में 1,100 से अधिक देसी-विदेशी मेहमानों ने भाग लिया और तीसरे सीआईएससीई की पेइचिंग पहल जारी की गई.
उद्घाटन समारोह के अलावा, 14 कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ. मुख्य अतिथि देश थाईलैंड और अतिथि प्रांत चीन के शानतोंग प्रांत ने संयुक्त रूप से आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया.
दुनिया में पहला आपूर्ति श्रृंखला के विषय पर राष्ट्रीय मेला होने के नाते सीआईएससीई दो बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है.
दूसरे सीआईएससीई के दौरान 6,700 से अधिक सहयोग के इरादे पर पहुंचे और सहयोग समझौतों व इरादा समझौतों की राशि 1 खरब 52 अरब युआन से अधिक थी.
इस बार के सीआईएससीई में 75 देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 650 से ज्यादा देसी-विदेशी उद्यम और संगठन हिस्सा ले रहे हैं.
विदेशी प्रदर्शकों का अनुपात पिछले साल के 32 प्रतिशत से बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया है. इनमें आधे से अधिक यूरोप और अमेरिका से आते हैं. पिछले एक्सपो की तुलना में अमेरिकी प्रदर्शकों की संख्या में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post तीसरा सीआईएससीई उद्घाटित first appeared on indias news.
You may also like
जोधपुर में भव्य अक्षरधाम मंदिर का निर्माण पूर्णता की ओर, 25 सितंबर को होगी प्रतिष्ठा
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने खारिज की पंचायत चुनाव टालने वाली याचिका
बिहार के हर मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं : तेजस्वी यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का टेक्सटाइल सेक्टर में वैश्विक निवेश आकर्षित करने पर होगा फोकस
मुख्यमंत्री मोहन यादव से वन-टू-वन चर्चा में स्पेन के कई निवेशकों ने मप्र में निवेश का बनाया मन