चंडीगढ़, 11 सितंबर . एशिया कप 2025 में भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच को सियासत से दूर रखना चाहिए. पाकिस्तान टीम हमें नहीं हरा सकती है.
से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच को मैच की तरह ही लिया जाना चाहिए. इसे लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ियों को सियासत में नहीं खींचना चाहिए. इससे ज्यादा मैच पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. इंग्लैंड में युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था. इसका क्या फायदा हुआ. हम खेलते तो जीत कर आते. उस समय नहीं खेले तो फिर अब क्यों खेल रहे हैं. जब भी मौका मिले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए. आज की तारीख में पाकिस्तान टीम ऐसी नहीं है कि भारत को हरा सके.”
उन्होंने कहा, “भारतीय टीम बहुत अच्छी और मजबूत है. मुझे नहीं लगता है कि इस वक्त कोई भी टीम हमें हरा सकती है. हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. हमलोग देश के गौरव के लिए खेल रहे हैं. भारत की मौजूदा टीम में जो खिलाडी हैं, या आने वाले समय के जो खिलाड़ी हैं, वो बहुत बड़े खिलाड़ी होंगे. इसमें आईपीएल का बहुत बड़ा योगदान है. जबतक आईपीएल है, भारतीय क्रिकेट को कोई पछाड़ नहीं सकता.”
अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ था. भारत ने इसके जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदुर’ चलाकर पीओके स्थित आतंकी ठिकाने नष्ट किए थे. सैन्य संघर्ष के बाद Government of India ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध न रखने की बात कही थी. माना जा रहा था कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच स्थगित हो सकता है. लेकिन, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले Government of India ने एशिया कप को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति दी थी.
–
पीएके/
You may also like
रूस अजरबैजानी विमान की दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने को तैयार : पुतिन
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, निर्जला उपवास शुरू, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब` पीने वालों को पता होना चाहिए ये नियम
फिलीपींस में 'जलजला'! धरती कांपी, इमारतें हिलीं और अब समुद्र से उठ रही हैं लहरें, सुनामी की चेतावनी