रांची, 28 जुलाई . झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने Monday को पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति (ईआरपीसीसी) की बैठक में ऑनलाइन शिरकत करते हुए सीमावर्ती राज्यों के बीच मजबूत तालमेल पर जोर दिया.
यह बैठक छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आयोजित की गई, जिसमें बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. झारखंड के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में नक्सल समस्या, सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही ड्रग तस्करी, साइबर अपराध, मानव तस्करी और चिटफंड धोखाधड़ी और साइबर अपराध जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी समन्वय के आधार पर साझा अभियान चलाने पर सहमति बनी.
अनुराग गुप्ता ने सीमावर्ती इलाकों में कट्टरपंथी गतिविधियों और संदेहास्पद हरकतों की रीयल-टाइम जानकारी साझा करने की जरूरत बताई. उन्होंने जिलों की चेक पोस्ट पर नियमित रूप से औचक जांच करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि नशे की सामग्री, डोडा, ब्राउन शुगर, अवैध शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकी जा सके.
झारखंड पुलिस की ओर से बैठक में नक्सल प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर ओडिशा सीमा से लगे सरंडा क्षेत्र में चरणबद्ध और समयबद्ध अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा गया. इस रणनीति में संयुक्त ऑपरेशन, खुफिया जानकारी साझा करना और माओवादियों के खिलाफ लक्ष्य आधारित कार्ययोजना शामिल है. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर गुप्ता ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि डेटा साझा करने की व्यवस्था को मजबूत किया जाए और फर्जी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर रोक के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाए.
उन्होंने कहा कि डिजिटल अपराध पर नियंत्रण के लिए तत्काल और समन्वित कार्रवाई जरूरी है. सभी राज्यों के अधिकारियों ने इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत करने और एक साथ समन्वित कार्रवाई करने पर सहमति जताई. बैठक में झारखंड की ओर से विशेष शाखा के आईजी प्रभात कुमार ने नक्सल विरोधी अभियानों की जानकारी दी. सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज ने साइबर और नशा तस्करी से जुड़े मामलों की जानकारी साझा की. ट्रेनिंग विंग की आईजी ए. विजयलक्ष्मी ने नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन और अधिकारियों की ट्रेनिंग से जुड़ी योजनाएं रखीं. झारखंड टीम में डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ प्रभात कुमार, असीम विक्रांत मिंज, ए. विजयलक्ष्मी और आईजी (अभियान) माइकलराज एस. समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
–
एसएनसी/एएस
The post नक्सलवाद, ड्रग्स तस्करी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर रोक के लिए पूर्वी क्षेत्र के पांच राज्य चलाएंगे साझा अभियान appeared first on indias news.
You may also like
IIM Culcutta Rape: रेप के आराेपी छात्र को क्लास अटेंड करने की दी अनुमति, हॉस्टल में नहीं मिलेगा प्रवेश, जानें पूरा मामला
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल